Hindi News / Indianews / Bihar Politics Political Uproar Between Bihar Jharkhand Congress Mla Gave Controversial Statement On Biharis571000

बिहार-झारखंड के बीच सियासी बवाल, कांग्रेस विधायक ने बिहारियों पर दिया विवादित बयान

Bihar Politics: हिंदुस्तान में इन दिनों बांग्लादेशी घुसपैठियों का मुद्दा चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं, इस मुद्दे पर बिहार के लोगों पर भी राजनीति शुरू हो गई है। इस मामले पर झारखंड कांग्रेस विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने टिप्पणी की थी।

BY: Raunak Pandey • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Bihar Politics: हिंदुस्तान में इन दिनों बांग्लादेशी घुसपैठियों का मुद्दा चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं, इस मुद्दे पर बिहार के लोगों पर भी राजनीति शुरू हो गई है। इस मामले पर झारखंड कांग्रेस विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने टिप्पणी की थी। उन्होंने बिहारियों की तुलना बांग्लादेशी घुसपैठियों से कर दी थी। इस पर झारखंड भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि शिल्पी नेहा ने बिहार के लोगों का अपमान किया है।

बीजेपी ने कांग्रेस विधायक पर किया पलटवार

भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि कांग्रेस विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने बहुत घटिया बयान दिया है। उन्होंने बांग्लादेशी मुस्लिम घुसपैठियों की तुलना बिहार से आकर बसे लोगों से की है। उन्हें समझना चाहिए कि हम देश के बाहर से आए मुस्लिम घुसपैठियों पर सवाल उठा रहे हैं। जबकि वह बिहार के लोगों का अपमान कर इस मामले को अलग रंग देने की कोशिश कर रही हैं। भाजपा प्रवक्ता ने आगे कहा कि मैं कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजेश ठाकुर से भी पूछना चाहता हूं कि क्या बांग्लादेशी घुसपैठिए और बिहार के लोग एक जैसे हैं? यह कैसी तुलना है? कांग्रेस को एक बार फिर स्पष्ट करना चाहिए कि क्या वह बिहार और उत्तर प्रदेश के लोगों को घुसपैठिया मानती है? भारतीय जनता पार्टी इसकी कड़ी निंदा करती है।

ईद पर जानबूझकर…, अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर लगाया ऐसा आरोप, सुन दंग रह गए देश भर के मुसलमान

Bihar Politics

Delhi हाईकोर्ट पहुंचा UPSC अभ्यर्थियों की मौत का मामला, याचिकाकर्ता ने की ये मांग

शिल्पी नेहा तिर्की ने क्या कहा?

बता दें कि झारखंड से कांग्रेस विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने बांग्लादेशी मुस्लिम घुसपैठियों पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा कि पूरे झारखंड में डेमोग्राफिक चेंज हुआ है। रामगढ़ में बिहारी लोग मुखिया बन रहे हैं, इस पर लोग बात क्यों नहीं करते। इसके बाद हम संथालों की भी बात करेंगे। ये लोग सबसे लंबे समय तक सत्ता में रहे। 1985 आधारित डोमिसाइल नीति लाकर इन्होंने अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों को भी आवासीय प्रमाण पत्र दे दिया। यहां के आदिवासी-मूलवासी लोगों को शहर और आलीशान इमारतों से दूर किसी कोने में रखा गया है।

UPSC अभ्यर्थियों की मौत पर जागी MCD, दिल्‍ली में कोचिंग सेंटर के खिलाफ बड़ा एक्‍शन

Tags:

biharBihar NewsBihar politicsBJPbjp newsCongresscongress MLAINDIA AllianceindianewsJharkhandJharkhand newsjharkhand politicslatest india newsNewsindiatoday india newsइंडिया न्यूज
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue