India News(इंडिया न्यूज),Brij Bhushan Singh: यूपी की चर्चित लोकसभा सीट कैसरगंज पर भाजपा प्रत्याशी को लेकर सस्पेंस खत्म हो गया है। मौजूदा सांसद बृजभूषण शरण सिंह इस सीट से चुनाव नहीं लड़ेंगे। भाजपा ने उनके छोटे बेटे करण भूषण को टिकट दिया है। इसकी घोषणा हो चुकी है।

इससे पहले टिकट का आश्वासन मिलने के बाद करण भूषण ने अपने पिता और मौजूदा सांसद बृजभूषण शरण सिंह से आशीर्वाद लिया और उनके पैर छुए। आशीर्वाद लेते समय बृजभूषण ने अपने समर्थकों को करण भूषण सिंह को प्रत्याशी बनाए जाने की बात बताई और उनसे क्षेत्र में प्रचार करने को कहा। करण भूषण शुक्रवार को सुबह 11 बजे नामांकन दाखिल करेंगे।

Pakistan: पाकिस्तान में जबरन हो रहा हिंदू लड़कियों का धर्म परिवर्तन…, पाकिस्तानी सीनेट सदस्य का दावा

कैसरगंज सीट पर बृजभूषण की मजबूत पकड़ है। ऐसे में पहले से ही कयास लगाए जा रहे थे कि भाजपा उनके किसी रिश्तेदार को टिकट दे सकती है। बृजभूषण खुद भी चुनाव लड़ना चाहते थे लेकिन महिला पहलवानों द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपों के कारण उनकी उम्मीदवारी खतरे में आ गई थी।

हाल ही में सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने बयान दिया था कि कैसरगंज का नाम भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में मशहूर है। जहां तक ​​टिकट की बात है तो हमारे क्षेत्र में कार्यकर्ता सजग हैं, पार्टी खामोश है। बारात सज चुकी है, लेकिन दूल्हा गायब है। लेकिन मेरा दावा है कि अगर भाजपा हाईकमान एक घंटा भी पहले इसकी घोषणा कर दे तो हम बड़ी जीत के साथ दिल्ली पहुंचेंगे। उन्होंने कहा था कि प्रदेश और केंद्रीय नेतृत्व यहां के कार्यकर्ताओं की भावनाओं का जरूर ख्याल रखेगा। भाजपा ने टिकट उन्हें नहीं बल्कि उनके बेटे को दिया है।

Lok Sabha Election: टीएमसी को स्कूल भर्ती घोटाले की थी जानकारी, कुणाल घोष का बड़ा दावा-Indianews

कैसरगंज सीट पर नामांकन की आखिरी तारीख 3 मई है। इस सीट पर पांचवें चरण में मतदान होगा। पांचवें चरण में यूपी के मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज और गोंडा में मतदान होगा।

West Bengal इस मामले में CBI के खिलाफ याचिका दायर की थी ममता बनर्जी, SC ने लगाई फटकार