India News(इंडिया न्यूज),BJP First List: देश में इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर देश की सियासत में जबरदस्त गर्माहट है। वहीं इस मामले में बातआगर भाजपा की लोकसभा को लेकर तैयारी की करें तो गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान, गोवा और उत्तराखंड सहित कई राज्यों के पार्टी नेताओं के साथ अलग-अलग चर्चा की है। वहीं, यूपी, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के पार्टी नेताओं के साथ पहले ही मीटिंग हो चुकी है। इसके साथ ही खबर ये भी सामने आ रही है कि, इस लोकसभा में भाजपा इस बार युवाओं पर दाव खेल सकती है।

ये भी पढ़े:-Lok Sabha Election: लोकसभा में BJP जीती चुनाव तो सिलेंडर की कीमत होगी 2 हजार’, सीएम ममता बनर्जी ने दिया विवादित बयान

बीजेपी की पहली लिस्ट में ये नाम हो सकते हैं

नरेंद्र मोदी – वाराणसी
राजनाथ सिंह – लखनऊ
अमित शाह – गांधीनगर
नितिन गडकरी – नागपुर
स्मृति ईरानी – अमेठी
अनुराग ठाकुर – हमीरपुर
प्रहलाद जोशी – धारवाद
गजेंद्र सिंह शेखावत – जोधपुर
जी किसान रेड्डी – सिकंदराबाद
संजीव बाल्यान – मुजफ्फरनगर
शांतनु ठाकुर – बंगाल से
सर्वांआनंद सोनोवाल – डिब्रुगढ़
वीरेंद्र खटीक – टिककमगढ़

ये भी पढ़े:-Israel Hamas war: गाजा में ट्रक से कुचले जाने की घटना पर तुर्की ने कहा- यह मानवता के खिलाफ अपराध

राजयसभा से जो लोकसभा लड़ेंगे उनमें

धर्मेंद्र प्रधान – संभालपुर
भूपेंद्र यादव – भिवानी
मनसुख मंडवविया – भावनगर या पोरबंदर
राजीव चंद्रशेखर – कर्नाटका या केरल
ज्योतिरादित्य सिंधिया – ग्वालियर, शिवपुरी से
इसके साथ ही शिवराज सिंह चौहान को भोपाल और विदिशा से चुनाव लड़ाया जा सकता है

ये भी पढ़े:- Lok Sabha Election: रातभर सीईसी की बैठक में शामिल रहे पीएम मोदी, बहुमत को लेकर हुई एसे प्लानिंग

2019 पर विचार

जानकारी के लिए बता दें कि, साल 2019 लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी की पहली लिस्ट में भी पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का नाम शामिल था। उस दौरान अमित शाह पार्टी के नेशनल प्रेसिडेंट थे। उन्होंने गांधीनगर से चुनाव लड़ा था। पार्टी के लिए 370 सीटें और NDA लिए 400 से अधिक सीटें जीतने के लक्ष्य के साथ बीजेपी चुनाव की तैयारी कर रही है। वहीं इस बार के चुनाव में भाजपा 2019 में हारे गए प्रत्याशियों पर भी दाव खेल सकती है।