Hindi News / Indianews / Bjp Made A Plan To Demolish The Siege Of The Opposition

बीजेपी ने विपक्ष की घेराबंदी को ध्वस्त करने के लिए बनाया प्लान

  नई दिल्ली (Tripura Elections): त्रिपुरा में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सत्ता पक्ष और विपक्ष चुनावी तैयारियों में जुट गया है। वहीं चुनाव की तारीख नजदीक आने के बाद बीजेपी ने शनिवार को अपने स्टार प्रचारकों के नामों की घोषणा कर दी। स्टार प्रचारकों की लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित बीजेपी के […]

BY: Ashish Mishra • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

 

नई दिल्ली (Tripura Elections): त्रिपुरा में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सत्ता पक्ष और विपक्ष चुनावी तैयारियों में जुट गया है। वहीं चुनाव की तारीख नजदीक आने के बाद बीजेपी ने शनिवार को अपने स्टार प्रचारकों के नामों की घोषणा कर दी। स्टार प्रचारकों की लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित बीजेपी के कई बड़े नेता शामिल हैं। ये प्रचारक चुनाव प्रचार के आखिरी दिन 13 फरवरी 2023 को राज्य का दौरा कर सकते हैं। त्रिपुरा में विधानसभा के लिए 16 फरवरी को वोट डाले जाएंगे और वोटों की गिनती 2 मार्च को होगी।

‘राजा का कर्तव्य लोगों की रक्षा करना, हिंदू कभी ऐसा कृत्य नहीं करेगा’ पहलगाम आतंकी हमले पर बोले आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह (फाइल- एक्सप्रेस)

अगरतला में बीजेपी के राज्य मुख्यालय में बीजेपी प्रवक्ता नबेंदु भट्टाचार्य ने कहा कि पीएम मोदी पश्चिम त्रिपुरा और दक्षिण त्रिपुरा जिलों में रैली को संबोधित कर सकते हैं। वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दोबारा त्रिपुरा राज्य का दौरा करने वाले हैं। गृहमंत्री ने 5 जनवरी 2023 को उत्तर और दक्षिण त्रिपुरा में ‘जन विश्वास यात्रा’को हरी झंडी दिखाने के लिए त्रिपुरा का दौरा किया था। अमित शाह के 6 फरवरी और 12 फरवरी को राज्य का दौरा करने की संभावना है।

बीजेपी ने विपक्ष को ध्वस्त करने का बनाया प्लान

बीजेपी ने विपक्ष की तरफ से जारी घोषणापत्र की आलोचना करते हुए कहा कि विपक्ष को पता है कि वह सत्ता में नहीं आएगा तभी छटनी किए गए 10,323 स्कूली शिक्षकों नौकरी देने का वादा कर रहा है। बीजेपी अभी तक अपना घोषणा पत्र जारी नहीं की हैं और न ही उसकी गठबंधन सहयोगी आईपीएफटी ने ही घोषणापत्र जारी की है। नबेंदु भट्टाचार्य ने कहा कि उनकी पार्टी की तरफ मे जल्द ही घोषणापत्र जारी किया जाएगा।

बीजेपी प्रवक्ता ने गिनाई केंद्र सरकार की योजना

बीजेपी प्रवक्ता ने केंद्रीय सरकार की पीएम विकास योजना की सराहना करते हुए कहा कि यह छोटे उद्योग सहित कई व्यवसायों का समर्थन करेगा और राज्य को लोग इससे सीधे लाभान्वित होंगे। बजट में पशुपालन और मत्स्य पालन के लिए भी धनराशि का आवंटन किया गया। नबेंदु भट्टाचार्य ने बताया कि कृषि को अब कम्प्यूटरीकृत किया जाएगा और इसके लिए डाटाबेस तैयार किया जाएगा।

योगी आदित्यनाथ और हिमंता बिस्वा सरमा करेंगे प्रचार

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने शुक्रवार को राज्य का दौरा किया और पार्टी के मेगा अभियान में भी शामिल हुए। इस दौरान केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, ​​​​केंद्रीय राज्य मंत्री प्रतिमा भौमिक, असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा सहित कई नेता मेगा अभियान में शामिल हुए। योगी आदित्यनाथ भी त्रिपुरा में चुनावी रैली को संबोधित करने वाले हैं।

इसे भी पढ़े- https://www.indianews.in/supreme-court/hearing-on-the-petition-filed-in-the-supreme-court-regarding-living-will/

Tags:

Amit shahBJPNarendra ModiTripura Election 2023अमित शाहपीएम मोदीबीजेपीभाजपाविधानसभा चुनाव 2023
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue