India News(इंडिया न्यूज),BJP Meeting: भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची को अंतिम रूप देने के लिए गुरुवार रात अचनाक से अपनी केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक बुलाई। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा शामिल थे।
ये नाम हो सकते है शामिल
नरेंद्र मोदी – वाराणसी
राजनाथ सिंह – लखनऊ
अमित शाह – गांधीनगर
नितिन गडकरी – नागपुर
स्मृति ईरानी – अमेठी
अनुराग ठाकुर – हमीरपुर
प्रहलाद जोशी – धारवाद
गजेंद्र सिंह शेखावत – जोधपुर
जी किसान रेड्डी – सिकंदराबाद
संजीव बाल्यान – मुजफ्फरनगर
शांतनु ठाकुर – बंगाल से
सर्वांआनंद सोनोवाल – डिब्रुगढ़
वीरेंद्र खटीक – टिककमगढ़
ये भी पढ़े:-Israel Hamas war: गाजा में ट्रक से कुचले जाने की घटना पर तुर्की ने कहा- यह मानवता के खिलाफ अपराध
चार घंटे से ज्यादा चली बैठक
गुरुवार रात करीब 10:30 बजे शुरू हुई बैठक चार घंटे से ज्यादा समय तक चली और दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में हुई। बैठक के लिए भाजपा मुख्यालय पहुंचने वालों में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, गुजरात के भूपेन्द्र पटेल, मध्य प्रदेश के मोहन यादव, छत्तीसगढ़ के विष्णु देव साई, उत्तराखंड के पुष्कर सिंह धामी और गोवा के प्रमोद सावंत सहित विभिन्न राज्यों के नेता शामिल थे।
2019 चुनाव का रिजल्ट
जानकारी के लिए बता दें कि, साल 2019 लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी की पहली लिस्ट में भी पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का नाम शामिल था। उस दौरान अमित शाह पार्टी के नेशनल प्रेसिडेंट थे। उन्होंने गांधीनगर से चुनाव लड़ा था। पार्टी के लिए 370 सीटें और NDA लिए 400 से अधिक सीटें जीतने के लक्ष्य के साथ बीजेपी चुनाव की तैयारी कर रही है। वहीं इस बार के चुनाव में भाजपा 2019 में हारे गए प्रत्याशियों पर भी दाव खेल सकती है।
ये भी पढ़े:- Lok Sabha Election: रातभर सीईसी की बैठक में शामिल रहे पीएम मोदी, बहुमत को लेकर हुई एसे प्लानिंग