Hindi News / Indianews / Bjp Parliamentary Party Meeting Pm Narendra Modi On Opposition Mps Suspended Said Opposition Conduct Will Ensure Its Numbers Will Do Down In 2024

BJP Parliamentary Meeting: बीजेपी संसदीय दल की बैठक में विपक्ष पर बरसे PM मोदी, जानें क्या कहा

India News (इंडिया न्यूज),BJP Parliamentary Meeting: संसद के शीतकालीन सत्र के बीच बीजेपी संसदीय दल की बैठक संसद पुस्तकालय भवन में हुई। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा मौजूद रहे। इस दौरान पीएम मोदी ने संसद की सुरक्षा में चूक को लेकर विपक्ष के रवैये पर […]

BY: Rajesh kumar • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज),BJP Parliamentary Meeting: संसद के शीतकालीन सत्र के बीच बीजेपी संसदीय दल की बैठक संसद पुस्तकालय भवन में हुई। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा मौजूद रहे। इस दौरान पीएम मोदी ने संसद की सुरक्षा में चूक को लेकर विपक्ष के रवैये पर निशाना साधा।

I.N.D.I.A गठबंधन पर जमकर निशाना साधा

बीजेपी संसदीय दल की बैठक को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने I.N.D.I.A गठबंधन पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि I.N.D.I.A गठबंधन का लक्ष्य हमारी सरकार को उखाड़ फेंकना है, लेकिन हमारी सरकार का लक्ष्य देश का उज्ज्वल भविष्य बनाना है।

तेरहवीं के लिए पैसा जुटाने के लिए गुजरात गए थे सब, पटाखा फैक्ट्री में उड़ गए एक ही परिवार के 11 लोगों के चिथड़े,गीताबाई की कहानी सुन कांप जाएगी रूह

BJP Parliamentary Meeting

संसद सुरक्षा चूक मुद्दे पर बोले पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि कुछ दल एक तरह से संसद में सुरक्षा उल्लंघन का समर्थन कर रहे हैं, यह संसद की सुरक्षा उल्लंघन जितना ही खतरनाक है। लोकतंत्र में विश्वास रखने वाले सभी लोगों को संयुक्त रूप से संसद में सुरक्षा उल्लंघन की निंदा करनी चाहिए।

विपक्ष के रवैये पर उठाए सवाल

बीजेपी संसदीय दल की बैठक में पीएम ने कहा कि विपक्ष के आचरण से यह सुनिश्चित होगा कि 2024 के चुनाव में उसकी संख्या कम हो जाएगी और बीजेपी को संख्या बल में बढ़त मिलेगी। विधानसभा चुनाव में हार से विपक्ष बौखलाया हुआ है और हताशा में संसद को बाधित कर रहा है।

अभी तक 92 सांसद निलंबित

आपको बता दें कि संसद की सुरक्षा में चूक की घटना को लेकर विपक्षी सांसदों ने लोकसभा और राज्यसभा में हंगामा किया था, जिसके बाद दोनों सदनों के 78 विपक्षी सदस्यों को निलंबित कर दिया गया था। इससे पहले 14 सांसदों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी। अब तक 92 विपक्षी सदस्यों को निलंबित किया जा चुका है।

Tags:

Amit shahbjp parliamentary meetingJP Naddalok sabhaparliament security breachPm Narendra ModiRajya sabha
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue