BJP Poster On Savarkar: विनायर दमोदर सावरकर को लेकर बीजेपी की तरफ़ से राहुल गांधी पर बड़ा निशान लगाया गया है। मुंबई के तमाम जगहों पर बीजेपी की तरफ़ से पोस्टर बैनर लगाए गए है जिसमें लिखा है “हम सभी सावरकर”। मालूम हो कि ‘मोदी सरनेम’ को लेकर विवादित टिप्पणी करने के मामले में सूरत की अदालत ने राहुल गांधी को मानहानि का दोषी ठहराते हुए दो साल की सजा सुनाई है।
जनप्रतिनिधि कानून के प्रावधान के तहत राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द हो गई है। इसके बाद जब राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की तब उन्होंने माफी मांगने से इनकार करते हुए कहा था कि मैं गांधी हूं, सावरकर नहीं, गांधी माफी नहीं मांगते। राहुल गांधी के इस बयान पर महाविकास अघाड़ी गठबंधन में दरार देखी गई थी। शिवसेना (UBT) के नेता उद्धव ठाकरे ने इस पर कड़ी अपत्ती दर्ज करवाई थी। शिवसेना (UBT) के प्रवक्ता संजय राउत ने भी इस राहुल गांधी के इस बयान का विरोध किया था।
BJP Poster On Savarkar
सवारकर महाराष्ट्र के ही रहने वाले थे इसलिए यहां की राजनीति में सावरकर एक बड़ा मुद्दा हैं और यही वजह है कि सावरकर के मुद्दे पर पहले भी कांग्रेस और उद्धव ठाकरे गुट के शिवसेना के बीच मतभेद हो चुके हैं। गठबंधन में होने के चलते शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट) जहां खुलकर राहुल गांधी के बयान का विरोध नहीं कर पाती। वहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे इस मुद्दे पर जमकर कांग्रेस और राहुल गांधी पर निशाना साध रहे हैं। एकनाथ शिंदे ने राहुल गांधी के सावरकर को लेकर दिए बयान पर कहा, ‘राहुल गांधी वीर सावरकर का बार-बार अपमान कर रहे हैं। उसकी जितनी निंदा की जाए, उतनी कम है। राहुल गांधी एक दिन अंडमान जेल में रहकर आएं फिर उन्हें समझ मे आएगा।’ साथ ही राहुल गांधी के बयान को लेकर महाराष्ट्र बीजेपी के सांसदों ने संसद भवन परिसर के सामने विरोध प्रदर्शन किया।
यह भी पढ़े-