Hindi News / Indianews / Bjp Released The First List Of Candidates For Himachal Assembly Elections Know Who Got The Chance From Where

हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए BJP ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, जानें किसे कहां से मिला मौका

Himachal Vidhansabha BJP Candidate List: हिमाचल प्रदेश में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने हैं । इससे पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) पहली लिस्ट (Himachal Congress Candidate List) जारी कर दी है । इस लिस्ट में कुल 62 नाम शामिल हैं। इश सुची में पांट महिलाओं का नाम भी देखा जै रहा है। पार्टी की केंद्रीय […]

BY: Priyanshi Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

Himachal Vidhansabha BJP Candidate List: हिमाचल प्रदेश में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने हैं । इससे पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) पहली लिस्ट (Himachal Congress Candidate List) जारी कर दी है । इस लिस्ट में कुल 62 नाम शामिल हैं। इश सुची में पांट महिलाओं का नाम भी देखा जै रहा है। पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की सोमवार को हुई बैठक में सूची को अंतिम रूप दिया गया. बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और कई वरिष्ठ नेता केंद्रीय चुनाव समिति के सदस्य हैं.

जयराम ठाकुर सिराज विधान सभा से दाखिल करेंगे पर्चा 

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) सिराज विधान सभा सीट (Siraj Assembly Seat) से ही चुनाव लड़ेंगे. नाम की घोषणा होने के बाद सीएम जयराम ठाकुर आज (19 अक्टूबर) सिराज विधान सभा से अपने नामांकन का पर्चा भी दाखिल करेंगे. मंडी जिले की सिराज विधानसभा सीट एक वीआईपी सीट मानी जाती है और इस सीट पर सबसे ज्यादा राजपूत बिरादरी का प्रभाव माना जाता है. सीएम जयराम ठाकुर सिराज सीट से लगातार 5 बार जीत दर्ज कर चुके हैं.

जिसकी वजह से असद की गिरी थी सरकार, भारतीय सेना में शामिल हुआ वो खतरनाक हथियार, चीन-पाकिस्तान के उड़े होश

Himachal Vidhansabha BJP Candidate List:

किसे कहां से मिला टिकट

  • अनिल शर्मा मंडी विधानसभा सीट से
  • सतपाल सिंह सत्ती ऊना से चुनाव लड़ेंगे
  • चुराह सीट से हंसराज
  • भरमौर सीट से डॉ. जननक राज
  • चंबा सीट से इंदिरा कपूर
  • डलहौजी सीट से डीएस ठाकुर
  • भटियाल सीट से विक्रम जरियाल
  • नूरपुर सीट से रणवीर सिंह
  • इंदौरा सीट से रीता धीमान
  • फतेहपुर सीट से राकेश पठानिया
  • ज्वाली सीट से संजय गुलेरिया
  • जसवां-प्रांगपुर सीट से विक्रम ठाकुर
  • जयसिंह पुर सीट से रविंदर धीमान

 

12 नवंबर को डाले जाएंगे वोट

बता दें कि भारत चुनाव आयोग (ECI) ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा कर दी है और राज्य में एक चरण में मतदान होगा. हिमाचल प्रदेश की 68 सीटों पर 12 नवंबर को वोट डाले जाएंगे, जबकि नतीजों की घोषणा 8 दिसंबर को होगी. चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और नामांकन भरने की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर है.

ये भी पढ़ें – दीपावली पर आगरा के कैदी बना रहे हैं गोबर से दीये, करीब 1 लाख दीपक तैयार करने का है लक्ष्य

 

 

Tags:

BJPHimachal PoliticsHimachal Pradesh Assembly ElectionHimachal Pradesh Assembly Election 2022Himachal Pradesh NewsJairam Thakurजयराम ठाकुरबीजेपीहिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue