संबंधित खबरें
CM Yogi को गंदी बातें बोलने वाला सिरफिरा निकला ‘दीदी’ का फैन, पुलिस देगी ऐसी सजा याद रखेंगी 7 पुश्तें
भीमराव अंबेडकर पर छिड़ा विवाद पर मोदी सरकार और कांग्रेस आमने सामने,इस्तीफ़े की कांग्रेस ने की मांग
क्या उद्धव छोड़ेंगे कांग्रेस का हाथ? देवेंद्र फडणवीस ने चली ऐसी चाल, मुंह ताकते रह गए राहुल गांधी
2016 में सुर्खियों में आया..फिर रची दिल्ली के तबाही की साजिश! जानें कौन है उमर खालिद
‘तुम कायर हो!’ अमित शाह की किस बात पर राज्यसभा में भड़क उठे मल्लिकार्जुन खड़गे? सुनकर माथा पीट लेंगे
दिल्ली दंगों में आरोपी उमर खालिद को कैसे मिली जमानत ? इतने दिन रहेंगे जेल से बाहर
BJP Road Show: बीजेपी आज सोमवार, 16 जनवरी को दोपहर 3 बजे से संसद मार्ग पटेल चौक से जय सिंह रोड जंक्शन तक रोड शो निकालेगी। इस रोड शो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे। इसके साथ ही इसमें भारी संख्या में लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, रोड शो मार्ग के आसपास के सभी क्षेत्रों में सुचारु रूप से यातायात प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए विशेष यातायात व्यवस्था की गई है। दिल्ली पुलिस ने लोगों को सलाह देते हुए कहा है कि अगर ज्यादा जरूरी न हो तो नई दिल्ली की तरप आने से बचें।
आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के रोड शो के चलते आज सोमवार दोपहर 2 बजकर 30 मिनट से लेकर शाम 5 बजे तक अशोक रोड विंडसर प्लेस से जीपीओ, बांग्ला साहिब लेन, इम्तियाज खान मार्ग, जयसिंह रोड, रेल भवन गोलचक्कर से संसद मार्ग तक रफी मार्ग, संसद मार्ग, जनपथ से संसद मार्ग तक टॉलस्टॉय मार्ग और जंतर-मंतर रोड बंद रहेगी।
भाजपा के इस रोड शो के चलते बाबा खड़क सिंह रोड, पार्क स्ट्रीट/शंकर रोड, मंदिर मार्ग, पंचकुआं रोड, टालस्टाय रोड, फिरोजशाह रोड, रानी झांसी रोड, चेम्सफोर्ड रोड, डीडीयू मार्ग, तालकटोरा रोड, आउटर सर्किल कनॉट प्लेस, मिंटो रोड, बाराखंभा रोड, रायसीना रोड, जनपथ, रफी मार्ग (आर/ए सुनहरी मस्जिद से आर/ए रेल भवन तक), डीबीजी रोड, भाई वीर सिंह मार्ग, पंडित पंत मार्ग और रंजीत सिंह फ्लाई ओवर पर ट्रैफिक प्रभावित होगा।
ट्रैफिक पुलिस रोड शो के चलते टॉलस्टॉय रोड-केजी मार्ग, गुरुद्वारा रकाबगंज, गोलडाक खाना गोलचक्कर, रेल भवन गोलचक्कर, जनपथ- टॉलस्टॉय रोड जंक्शन, विंडसर प्लेस गोलचक्कर, आउटर सीसी- संसद मार्ग जंक्शन और रायसीना रोड-जंतर-मंतर रोड जंक्शन मार्ग से ट्रैफिक परिवर्तित किया जाएगा।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.