होम / लोकसभा स्पीकर की तलाश में BJP के बीच संशय बरकरार, राजनाथ के बाद अब इनके आवास पर बैठक

लोकसभा स्पीकर की तलाश में BJP के बीच संशय बरकरार, राजनाथ के बाद अब इनके आवास पर बैठक

Rajesh kumar • LAST UPDATED : June 19, 2024, 3:59 pm IST

India News,(इंडिया न्यूज),BJP searching new lok sabha speaker: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) लोकसभा के नए अध्यक्ष की तलाश में जुटी हुई है। 18वीं लोकसभा के नए अध्यक्ष और सत्र को लेकर बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर बुलाई गई बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शामिल हुए। दोनों शीर्ष नेताओं के बीच अगले सप्ताह शुरू हो रहे संसद सत्र और अध्यक्ष पद को लेकर चर्चा होने की संभावना है।

बता दें कि नवगठित लोकसभा का पहला सत्र अगले सप्ताह 24 जून से शुरू हो रहा है। इस दौरान लोकसभा के लिए चुने गए नए सदस्यों को शपथ दिलाई जाएगी और फिर 26 जून को लोकसभा के नए अध्यक्ष का चुनाव होगा। दोनों सदन 28 जून को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 या 3 जुलाई को धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब दे सकते हैं। कल राजनाथ के यहां हुई बैठक इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संसद के आगामी सत्र के लिए सदन की रणनीति तैयार करने के लिए मंगलवार को वरिष्ठ मंत्रियों की बैठक की अध्यक्षता की।

मक्का में हर साल होती है हज यात्रियों के साथ ऐसी घटना! इस बार 550 से ज्यादा की हुई मौत

यह सत्र इसलिए भी खास है क्योंकि इसमें लोकसभा के नए अध्यक्ष का भी चुनाव होना है। इस सत्र में अध्यक्ष द्रौपदी मुर्मू अगले पांच साल के लिए पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार का विजन देश के सामने रखेंगी। राजनाथ सिंह के सरकारी आवास पर हुई इस अहम बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ ही पीयूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान, मनोहर लाल खट्टर, भूपेंद्र यादव, किरन रिजिजू और अन्नपूर्णा देवी शामिल हुईं। इनके अलावा एनडीए के सहयोगी दलों में जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के राजीव रंजन सिंह उर्फ ​​ललन सिंह और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता चिराग पासवान समेत कई अन्य नेता भी शामिल हुए। ललन सिंह और चिराग पासवान दोनों ही केंद्रीय मंत्री भी हैं।

नए रेस में ये तीन नाम शामिल

वहीं, नए अध्यक्ष की रेस में ये 3 नाम आगे माना जा रहा है कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर हुई बैठक के दौरान लोकसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के संभावित उम्मीदवारों पर भी चर्चा हुई। यह भी कहा जा रहा है कि रक्षा मंत्री राजनाथ ने 27 जून को संसद के दोनों सदनों के संयुक्त सत्र में राष्ट्रपति के अभिभाषण के लिए एनडीए सहयोगी दलों समेत वरिष्ठ मंत्रियों की राय मांगी।

निवर्तमान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के उत्तराधिकारी के लिए भाजपा के वरिष्ठ नेता राधा मोहन सिंह, डी पुरंदेश्वरी और भर्तृहरि महताब के नाम सबसे आगे माने जा रहे हैं। जबकि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और 8 बार लोकसभा सदस्य रह चुके सांसद के सुरेश संसदीय अनुभव के लिहाज से सबसे वरिष्ठ हैं और उन्हें अस्थायी अध्यक्ष की भूमिका का दावेदार माना जा रहा है।

भाजपा अध्यक्ष पद के लिए अपना उम्मीदवार उतारने पर विचार कर रही है, जबकि उपाध्यक्ष का पद विपक्षी दल को देने के बजाय पार्टी अपने किसी एनडीए सहयोगी को देना चाहती है। जबकि विपक्षी दलों का गठबंधन ‘भारत’ अपने लिए उपाध्यक्ष का पद मांग रहा है।

 दिल्ली कोर्ट ने बढ़ाई केजरीवाल की मुश्किलें, अब 3 जुलाई को होगी सुनवाई

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

बारिश के मौसम में आलू या प्याज नहीं, बल्कि काले चने के टेस्टी पकौड़े का उठाएं मजा, जान लें इसकी ये खास रेसिपी
ब्रेकअप के बाद भी एक्स को भूलने में हो रही हैं मुश्किल? जानिए क्या हैं इसकी बड़ी वजह
Luv Sinha का दावा, सोनाक्षी-जहीर की शादी में ना आने पर दिए बयान को गलत तरीके से किया पेश, जानें आखिर क्या है सच्चाई
Hathras Satsang Stampede: पंडाल में 50,000 लोग, भीषण उमस और गर्मी, कैसे हुआ हादसा?
Uric Acid को शरीर से खींचकर बाहर निकाल देंगे गली में खड़े इस पेड़ के पत्ते! जान लें बेहद चमत्कारी उपाय
Rahul Dravid: टीम इंडिया को अलविदा कहने से पहले राहुल द्रविड़ ने कही अपने दिल की बात, खिलाड़ियों के सामने दी इमोशनल स्पीच
आज भी जिन्दा हैं महाभारत काल के ये 9 लोग, क्या आप जानते हैं इनके नाम?
ADVERTISEMENT