India News(इंडिया न्यूज),Black Day India: 14 फरवरी को भारत के इतिहास का सबसे बुरा दिन माना जाता है। यह दिन हमें जम्मू-कश्मीर में हुई दुखद घटना की याद दिलाता है। 14 फरवरी ही वह दिन था जब जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सीआरपीएफ के काफिले पर आत्मघाती हमला हुआ था, जिसमें 45 भारतीय जवान शहीद हो गये थे। तभी से इस दिन को काला दिवस के रूप में मनाया जाता है।

14 फरवरी इस घटना के 5 साल हो गए

बता दें कि 14 फरवरी 2019 वो दिन था जब आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 44 जवान शहीद हो गए थे। इस घटना को आज 5 साल हो गए। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारतीय सेना के जवानों को ले जा रहे वाहनों के काफिले पर एक आत्मघाती हमलावर ने हमला किया। जिसमें 45 जवान शहीद हो गए। भारत ने कड़े कदम उठाकर पुलवामा हमले का बदला लिया था और हमारे देश के वीर जवानों ने इस हमले का जवाब बालाकोट सर्जिकल स्ट्राइक के रूप में दिया था। पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को देश आज भी श्रद्धांजलि देता है। ऐसे में पुलवामा शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए हम आपके लिए कुछ देशभक्ति संदेश, उद्धरण, कविता लेकर आए हैं जिन्हें आप अपने प्रियजनों के साथ साझा कर सकते हैं।

Black Day Shayari in Hindi

प्रेम गीत कैसे लिखू
प्रेम गीत कैसे लिखू,
चारों तरफ गम के बादल छाए हैं
नमन हैं उन महान योद्धाओं को,
जो प्रेम दिवस के दिन तिरंगे में लिपट कर आये हैं।
जय हिंद!

वतन से मोहब्बत इस तरह निभा गए
वतन से मोहब्बत इस तरह निभा गए,
मोहब्बत के दिन अपनी जान लुटा गए।
पुलवामा के शहीदों को शत-शत नमन!

फौजी भी कमाल के होते हैं
फौजी भी कमाल के होते हैं,
पर्स में परिवार और दिल में देश रखते हैं।
पुलवामा शहीदों को शत-शत नमन!

जो पूरी रात जागते हैं
जो पूरी रात जागते हैं,
ज़रुरी नहीं वो सिर्फ आशिक़ हो
वो देश पर मर मिटने वाला सैनिक भी हो सकता है।
जय हिंद जय जवान!

लिख रहा हूँ अंजाम जिसका
लिख रहा हूँ अंजाम जिसका, कल आगाज़ आएगा,
मेरे लहू का हर एक कतरा इंकलाब लाएगा
मैं रहूँ न रहूँ, मेरे मरने के बाद भी, वतन पर मरने वालों का सैलाब आएगा।
पुलवामा के शहीदों को शत-शत नमन!

शहीदों की चिताओं पर
शहीदों की चिताओं पर जुड़ेंगे हर बरस मेले,
वतन पर मरने वालों का यही बाक़ी निशाँ होगा।
पुलवामा के शहीदों को नमन!

यह भी पढ़ेंः-