<
Categories: देश

BMC Election 2026: मुंबई पकड़ चुका है विकास की रफ्तार, कहीं सत्ता में आकर विकास में रुकावट न बन जाए महाविकास अघाड़ी

भारतीय जनता पार्टी और महायुति के शासन में मुंबई विकास की रफ्तार पकड़ चुका है. अगर महा अघाड़ी सरकार सत्ता में आई तो मुंबई विकास की पटरी से उतर भी सकता है.

Mahayuti Vs MVA Mumbai Development: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में हमेशा चर्चा में रहती है. बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए मशहूर मुंबई को मायानगर भी कहा जाता है. मुंबई में अपने सपनों को पूरा करने के लिए देश के हर राज्य के लोग आते हैं. इसी वजह से यह करोड़ों लोगों के सपनों का शहर माना जाता है. इसे ‘दौड़ती मुंबई’ के तौर पर भी जाना जाता है, जो इसकी निरंतर प्रगति का प्रतीक है. इसमें कोई शक नहीं है कि देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी और महायुति सरकार सत्ता में आई तभी से मुंबई विकास में तेज़ी रफ्तार पकड़ रहा है. इसके विपरीत जब उद्धव ठाकरे के नेतृत्‍व में महाविकास आघाडी (MVA) का ‘प्रयोग’ हुआ, तो शहर के विकास की गति धीमी पड़ गई और उसे ‘स्पीडब्रेकर’ का सामना करना पड़ता है. आज एक बार फिर वही ठहराव लाने वाली प्रवृत्ति इस मायानगरी मुंबई के दरवाज़े पर आ खड़ी हुई है.

फडणवीस का शासन काल: मुंबई के इन्फ्रास्ट्रक्चर का स्वर्ण युग

देवेंद्र फडणवीस के 2014 से 2019 के शासनकाल में मुंबई ने वास्तविक आधुनिकता अपनाई। दशकों से केवल कागजों पर मौजूद मुंबई मेट्रो नेटवर्क, कोस्टल रोड और ट्रांस हार्बर लिंक (अटल सेतु) जैसे बड़े प्रोजेक्‍ट्स को फडणवीस ने ‘रॉकेट गति’ से धरातल पर उतारा.

ठाकरे का काला अध्याय: अहंकार और टालमटोल

वर्ष 2019 में भाजपा को दगा देकर कांग्रेस और अवि‍भाजित एनसीपी के साथ अनैतिक समझौता कर सत्ता में आई उद्धव ठाकरे सरकार ने विकास की गाड़ी पटरी से उतार दी. आरोप है कि देवेंद्र फडणवीस का श्रेय छीनने की प्रतिशोध भावना के तहत मेट्रो-3 का आरे कारशेड रोक दिया गया. इस एक अहंकारी निर्णय से प्रोजेक्‍ट का खर्च 10,000 करोड़ रुपये बढ़ा और मुंबईकरों का बहुप्रतीक्षित सफर चार साल विलंबित हुआ.

जलसंरक्षित क्षेत्र से लेकर मेट्रो तक, हर लोक-कल्याणकारी कार्य पर स्थगन देना ही उद्धव ठाकरे के प्रतिनिधित्‍व वाली महाविका अघाड़ी (MVA) सरकार की मुख्य नीति बन गई थी. जिस समय आम मुंबईवासी गड्ढों और यातायात जाम में घंटों फंसे थे, तब ‘मातोश्री’ से केवल प्रोजक्‍ट्स में बाधा डालने के ही आदेश जारी होते रहे.

आम आदमी का दर्द और ‘उद्धव बाल ठाकरे’ गुट की विलासिता

मुंबई में लॉकडाउन के चुनौतीपूर्ण दौर में, जहां आम नागरिक बेबस थे, वहीं ”उद्धव बाल ठाकरे’ ‘ गुट और उसके करीबी सहयोगी भ्रष्टाचार के आरोपों तथा आलीशान जीवनशैली में लिप्त थे. इसी अवधि में ‘खिचड़ी’ से लेकर ‘बॉडी बैग’ तक के बड़े घोटालों के आरोप सामने आए। सामान्य जन की समस्याएं उनके लिए कभी प्राथमिकता नहीं बनीं, उनकी दिलचस्पी केवल प्रोजेक्‍ट्स में बाधाएं खड़ी करके अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने में थी.

महायुति की वापसी: फिर दौड़ी विकास एक्सप्रेस!

साल 2022 में महाराष्ट्र में महायुति सरकार के सत्ता में आने से मुंबई ने राहत की सांस ली। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कुछ ही दिनों में सभी लंबित बाधाओं को दूर किया, जिससे कई परियोजनाएं फिर से गति पकड़ सकीं.

अटल सेतु

महायुती सरकार के सत्ता में आने के बाद, फडणवीस के मार्गदर्शन में मुंबईवासियों को ‘अटल सेतु’ के रूप में एक बड़ी सौगात मिली. अटल सेतु (Atal Setu), जिसे मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक (MTHL) भी कहते हैं, यह देश का सबसे लंबा समुद्री पुल है, जिसे महायुति सरकार में रिकॉर्ड समय में पूरा कर जनता के लिए खोला गया.

कोस्‍टल रोड

महायुति सरकार की दृढ़ इच्छाशक्ति से ही ‘कोस्टल रोड’ द्वारा दक्षिण मुंबई-वरळी (Worli) का सफर कुछ ही मिनटों में तय हो रहा है.

मेट्रो और बुलेट ट्रेन

जिस बुलेट ट्रेन को कभी ‘अवांछित परियोजना’ (Unwanted Project) कहकर आलोचना का सामना करना पड़ा था, उस पर आज युद्धस्तर पर काम चल रहा है. इसके साथ ही, मुंबई में मेट्रो के नए मार्ग भी मुंबईवासियों की सेवा में निरंतर जुड़ रहे हैं, जो शहर के इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास को गति दे रहे हैं.

अब महाराष्ट्र की प्रगति रुकेगी नहीं लेकिन…

2024 के विधानसभा चुनाव में महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में महायुति सरकार फिर से बनी। लोगों को विश्वास है कि अब महाराष्ट्र की प्रगति रुकेगी नहीं। लेकिन, मुंबई महानगरपालिका में ‘स्पीडब्रेकर’ लगाने वाला गठबंधन अगर फिर से मौका पाता है, तो मुंबई का विकास निश्चित रूप से थम सकता है.

ध्यान से! अब कोई ‘स्पीड ब्रेकर’ नहीं!

उद्धव ठाकरे और उनके सहयोगी दलों की कार्यप्रणाली को कथित तौर पर ‘विकास-विरोधी’ बताया गया है. यह चेतावनी दी गई है कि यदि यह ‘स्पीडब्रेकर’ मोर्चा फिर सत्ता में आता है, तो मुंबई की महत्वपूर्ण प्राेजेक्‍ट दोबारा स्थगित हो सकती हैं. उनका व्यक्तिगत अहंकार, कमीशनखोरी की राजनीति और स्वार्थ शहर को बीस वर्ष पीछे धकेल सकता है.

मुंबई की प्रगति में बाधा न आए और आम मुंबईकरों का जीवन कष्टकरी न बने, इसके लिए ऐसी ‘स्पीडब्रेकर’ प्रवृत्तियों को स्थायी रूप से रोकना बेहद ज़रूरी है. मुंबई के निवासियों को इस पर विचार करना चाहिए कि क्या उन्हें ‘तेज गति का विकास’ चाहिए या अहम प्रोजेक्‍ट को स्थगित करने वाली सरकार?

JP YADAV

जेपी यादव डेढ़ दशक से भी अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. वह प्रिंट और डिजिटल मीडिया, दोनों में समान रूप से पकड़ रखते हैं. मनोरंजन, साहित्य और राजनीति से संबंधित मुद्दों पर कलम अधिक चलती है. अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक हिंदुस्तान, लाइव टाइम्स, ज़ी न्यूज और भारत 24 जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अपनी सेवाएं दी हैं.कई बाल कहानियां भी विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हैं. सामाजिक मुद्दों पर 'रेडी स्टडी गो' नाटक हाल ही में प्रकाशित हुआ है. टीवी और थिएटर के प्रति गहरी रुचि रखते हुए जेपी यादव ने दूरदर्शन पर प्रसारित धारावाहिक 'गागर में सागर' और 'जज्बा' में सहायक लेखक के तौर पर योगदान दिया है. इसके अलावा, उन्होंने शॉर्ट फिल्म 'चिराग' में अभिनय भी किया है. वर्तमान में indianews.in में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत हैं.

Recent Posts

Budget 2026: ‘ब्लैक’ से लेकर ‘ड्रीम’ और ‘मिलेनियम’ तक: 1 फरवरी से पहले जान लीजिए देश के ये 5 ऐतिहासिक बजट के बारे में

Union Budget of India: ब्लैक बजट से ड्रीम बजट तक: क्या आप जानते हैं भारतीय…

Last Updated: January 30, 2026 20:41:25 IST

ऑटिज्म के इलाज पर सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला, जानें क्यों स्टेम सेल थेरपी पर लगा बैन?

Autism treatment: सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को मेडिकल एथिक्स और मरीजों की सुरक्षा के लिए एक…

Last Updated: January 30, 2026 20:38:08 IST

क्या है ‘टेस्ट ट्वेंटी’, 80 ओवर का क्रिकेट फॉर्मेट, क्या इंटरनेशनल क्रिकेट में मिलनी चाहिए जगह?

टेस्ट ट्वेंटी 80 ओवर का क्रिकेट फॉर्मेट है, जो टेस्ट और टी20 का मिश्रण है.…

Last Updated: January 30, 2026 20:32:27 IST

नींद और सुंदरता का गहरा नाता, यहां जानें रात का आराम कैसे बदलता है आपकी त्वचा?

नींद और सुंदरता (Sleep and Beauty) के बीच एक गहरा संबंध (Close Connection) देखने को…

Last Updated: January 30, 2026 20:16:20 IST

Budget 2026: बजट पेश होने के बाद कैसा रहेगा शेयर बाजार का हाल? इन आंकड़ों से आप भी लगा सकते हैं अनुमान!

Budget 2026 Latest News: केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारामन 1 फरवरी यानी रविवार को देश का…

Last Updated: January 30, 2026 20:10:44 IST

करोड़ों के मालिक, लेकिन मोजे में छेद! विटालिक ब्यूटिरिन की सादगी ने जीता इंटरनेट का दिल

Vitalik Buterin: आज के समय में, जब हाई-डेफिनिशन कैमरे और तेज नजर वाले सोशल मीडिया…

Last Updated: January 30, 2026 20:06:49 IST