ADVERTISEMENT
होम / देश / Boat Capsized In Jharkhand बराकर नदी में पलटी नाव, 25 लोग डूबे

Boat Capsized In Jharkhand बराकर नदी में पलटी नाव, 25 लोग डूबे

BY: Vir Singh • LAST UPDATED : February 24, 2022, 9:01 pm IST
ADVERTISEMENT
Boat Capsized In Jharkhand बराकर नदी में पलटी नाव, 25 लोग डूबे

Boat Capsized In Jharkhand

Boat Capsized In Jharkhand

इंडिया न्यूज, रांची:

Boat Capsized In Jharkhand झारखंड (Jharkhand) में आज शाम बड़ा हादसा हो गया। नदी में नाव पलटने से 25 लोग डूब गए। हादसा शाम करीब साढ़े चार बजे के बाद जामताड़ा और धनबाद जिलों के बीच बराकर नदी (Barakar River) में हुआ। नाव से लोग निरसा से जामताड़ा की तरफ जा रहे थे। इस बीच धनबाद जिले के बारबेंदिया व जामताड़ा जिले के वीरगांव-श्यामपुर घाट के बीच नाव पलट गई। देर रात तक प्राप्त जानकारी के अनुसार 25 लोगों के डूबने की सूचना थी।

 

पुलिस और प्रशासन का बचाव अभियान जारी

Boat Capsized In Jharkhand

हादसे की सूचना के बाद पुलिस और प्रशासन ने राहत एवं बचाव अभियान शुरू किया। जामताड़ा एसपी दीपक सिन्हा और एसडीएम संजय पांडेय की देखरेख में बचाव का काम चल रहा है। जानकारी के अनुसार डूबने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है। झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता अशोक मंडल ने बताया बचाव एवं राहत कार्य जारी है।

अब तक कोई शव बरामद नहीं

Boat Capsized In Jharkhand

देर रात तक नदी में डूबे किसी व्यक्ति का शव बरामद नहीं हुआ था। स्थानीय लोगों का कहना था कि हादसे में डूबने वाले लोगों की संख्या बढ़ सकती है। ज्यादातर हताहत जामताड़ा जिले के वीरगांव व श्यामपुर हैं। वे धनबाद में मजदूरी आदि या दूसरे काम करके निरसा घाट से नौका पर सवार हुए थे।

हादसे का कारण आंधी और बारिश

जब लोग नाव से सवार होकर जा रहे थे, उस समय आंधी के साथ ही बारिश भी हो रही थी। करीब पांच बजे तेज हवा व गरज के साथ बारिश शुरू हो गई। इस दौरान नाव नदी के बीच थी। तभी तेज हवाओं की चपेट में आने से वह पलट गई। बता दें कि जामताड़ा जिले और बारबेंदिया के बीच बड़ी संख्या में लोग नाव से आते-जाते हैं।

Also Read : Saraswati Idol Immersion Violence in Jharkhand युवक की मौत के बाद झारखंड में बवाल

Connect With Us : Twitter Facebook

SHARE

Tags:

Jharkhandझारखंड

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT