Hindi News / Indianews / Bollywood News Tiger And Pathan Will Clash With Each Other Shooting Will Start From 2024

Bollywood News: आपस में भिड़ेंगे टाइगर और पठान, 2024 से शुटिंग होगी शुरु

Bollywood News: फिल्म पठान में पहले सलमान खान टाइगर बनकर पठान में नजर आए इसके बाद शाहरुख भी पठान के कैरेक्टर में टाइगर 3 में नजर आएंगे। टाइगर 3 इस साल दिवाली पर रिलीज होगी लेकिन आदित्य चोपड़ा ने कुछ इससे भी बड़ा सोचा हुआ है। इसमें सलमान और शाहरुख के बीच जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस होगा, […]

BY: Divya Gautam • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

Bollywood News: फिल्म पठान में पहले सलमान खान टाइगर बनकर पठान में नजर आए इसके बाद शाहरुख भी पठान के कैरेक्टर में टाइगर 3 में नजर आएंगे। टाइगर 3 इस साल दिवाली पर रिलीज होगी लेकिन आदित्य चोपड़ा ने कुछ इससे भी बड़ा सोचा हुआ है। इसमें सलमान और शाहरुख के बीच जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस होगा, जिसके लिए मेकर्स मुंबई में तगड़ा सेट बनवा रहे हैं। इसी सेट पर सलमान और शाहरुख ‘टाइगर 3’ का एक्शन सीक्वेंस शूट करेंगे। इस फिल्म की रिलीज के बाद दोनों स्टार्स ‘टाइगर वर्सेज पठान’ के शूट में जुट जाएंगे।

रिपोर्ट के मुताबिक, ‘टाइगर वर्सेज पठान’ में शाहरुख और सलमान के बीच ऐसा खतरनाक फेस-ऑफ होगा, जिसकी दर्शक भी कल्पना नहीं कर सकते। रिपोर्ट के मुताबिक, यशराज फिल्म्स चाहता है कि वह ‘टाइगर वर्सेज पठान’ की अनाउंसमेंट बेमिसाल अंदाज में हो।

‘सीने पर गोली चलाई..’, वक्फ बिल को लेकर PM मोदी पर भड़के ओवैसी, पूछ डाले तीखे सवाल

बॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्म

‘टाइगर वर्सेज पठान’ बॉलीवुड के इतिहास में बनी सबसे बड़ी फिल्म होगी, जिसमें बॉलीवुड के दो सुपरस्टार्स होंगे। आदित्य चोपड़ा की चाहत है कि वह स्पाई यूनिवर्स को देश का सबसे बड़ा मूवी यूनिवर्स बनाएं। इस यूनिवर्स की अब तक की जो भी फिल्में आई हैं, वो ब्लॉकबस्टर रही हैं। फिर चाहे ‘एक था टाइगर’ हो, ‘टाइगर जिंदा है’ हो या फिर ‘वॉर’ और अब ‘पठान’। अब मेकर्स की नजर ‘टाइगर 3’ और ‘टाइगर वर्सेज पठान’ पर है।

ये भी पढ़ें- Amaal Mallik: प्रियंका के बाद अमाल मलिक ने सुनाई दुख भरी कहानी, फैंस को बताया “इसलिए नहीं कर रहा बॉलीवुड की फिल्मों में काम”

Tags:

Entertainment NewsLatest news from bollywood Newsnews from bollywood Headlinesnews from bollywood Newsnews from bollywood News in HindiSalman Khan moviestiger 3 trailer
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue