Hindi News / Indianews / Budget 2024 I N D I A Will Protest Against The General Budget Today These Leaders Including Rahul Gandhi Gaurav Gogoi Sharad Pawar Derek O Brien And Kalyan Banerjee Will Be Involved

Budget 2024: आम बजट के विरोध में आज प्रदर्शन करेगा I.N.D.I.A, ये बड़े नेता रहेंगे शामिल

Budget 2024: विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A ने फैसला लिया है कि वह केंद्रीय बजट में विपक्ष शासित राज्यों के साथ किए गए भेदभाव को लेकर बुधवार को संसद के अंदर और बाहर विरोध प्रदर्शन करेगा।

BY: Himanshu Pandey • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Budget 2024: विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A ने फैसला लिया है कि वह केंद्रीय बजट में विपक्ष शासित राज्यों के साथ किए गए भेदभाव को लेकर बुधवार को संसद के अंदर और बाहर विरोध प्रदर्शन करेगा। यह फैसला बीते मंगलवार शाम कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर I.N.D.I.A के घटक नेताओं की बैठक में लिया गया है।

ये नेता करेंगे विरोध प्रदर्शन

इस बैठक में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, राज्यसभा में कांग्रेस के उपनेता प्रमोद तिवारी, लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता गौरव गोगोई, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत, तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक-ओ-ब्रायन और कल्याण बनर्जी, डीएमके के टीआर बालू, JMM की महुआ माझी, आम आदमी पार्टी के राघव चड्ढा और संजय सिंह, कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल और जयराम रमेश, CPI (M) के जॉन ब्रिटास और कई अन्य नेता शामिल हुए।

‘क्या सनातन एक गंदा धर्म है?’ ममता बनर्जी के बयान पर भड़के सुवेंदु अधिकारी, भड़काऊ भाषण देने का लगाया आरोप

Budget 2024

इस तारीख को जन्में लोगों पर रहती है शनि देव की असीम कृपा, लॉटरी टिकट की तरह बरसते है आशीर्वाद

वेणुगोपाल ने बैठक के बाद क्या कहा?

वेणुगोपाल ने यह कहा बैठक के बाद वेणुगोपाल ने कहा कि, इस साल के केंद्रीय बजट ने बजट की अवधारणा को पहले ही खत्म कर दिया है। उन्होंने अधिकतर राज्यों के साथ पूरी तरह से भेदभाव किया है। इसलिए I.N.D.I.A मीटिंग में यह आम सहमति बनी कि हमें इसका विरोध करना चाहिए। इसके बाद में एक्स पर एक पोस्ट में वेणुगोपाल ने कहा कि- “आज पेश किया गया केंद्रीय बजट बेहद भेदभावपूर्ण और खतरनाक था, जो संघवाद और निष्पक्षता के सिद्धांतों के बिल्कुल खिलाफ है, जिसका केंद्र सरकार को पालन करना चाहिए।”

कांग्रेस सांसद ने क्या कहा?

वहीं, कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने आरोप लगाया कि बजट ने उन राज्यों को अंधकारमय बना दिया है, जहां गैर-भाजपा सरकारें हैं। आगे उन्होंने कहा कि हम इस संबंध में संसद में विरोध करेंगे।

Delhi Weather Update: दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहाना, जानें मौसम का हाल

Tags:

Budget 2024Budget Sessioncentral governmentINDIA AllianceindianewsParliamenttrending Newsइंडिया न्यूज
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue