संबंधित खबरें
कौन हैं गौतम अडानी की होने वाली बहू? क्यों किया जा रहा इंटरनेट पर इतना सर्च?
गोवा में घूमने का बना रहे हैं प्लान, हो जाएं सावधान, खाली हो सकती है तिजोरी
Muslim Population In India: भारत का एकलौता राज्य जहां 100 में 97 मुसलमान, लेकिन फिर भी इस प्रदेश में नहीं है कोई इस्लाम का नाम लेने वाला तक!
बेटे ने हनीमून पर ऐसा क्या किया कि घर वालों को आ गई पुलिस की फोन, सुन दंग रह गए लोग, पड़ोसी ने खोली सारी पोल
Parade of Planets: इन तारीखों को रात के अंधेरे में देखें आसमान, मिलेगा स्वर्ग का सीधा नजारा, 6 ग्रह मिलकर करेंगे ऐसा कारनामा
775 करोड़ की मालकिन, पीठ पर झोला डालकर पहुंची कुंभ, Viral Video देख हैरानी में पड़ गए लोग
India News (इंडिया न्यूज), Budget 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार ने मंगलवार (23 जुलाई) को केंद्रीय बजट 2024-25 का ऐलान किया। जिसमें सड़क इंफ्रास्ट्रक्चर से लेकर महिलाओं और किसानों के लिए बड़े ऐलान किए गए हैं। वहीं विपक्ष कह रहा है कि बजट में कोई खास ऐलान नहीं किया गया है। परंतु तृणमूल कांग्रेस के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा मोदी सरकार के एक ऐलान से काफी खुश हैं। उन्होंने इसके लिए सरकार की जमकर तारीफ भी की है। दरअसल, वित्त मंत्री ने कहा कि कैंसर के मरीजों को राहत देने के लिए मैं तीन और दवाओं को कस्टम ड्यूटी से पूरी तरह छूट देने का प्रस्ताव करती हूं। मैं मेडिकल एक्स-रे मशीनों में इस्तेमाल होने वाले एक्स-रे ट्यूब और फ्लैट पैनल डिटेक्टर पर बीसीडी में बदलाव का भी प्रस्ताव करती हूं।
समाचार एजेंसी एएनआई से बजट पर बात करते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि कैंसर की दवा या अन्य जीवन रक्षक दवाओं पर दी गई राहत सराहनीय है। यह एक सच्चाई है। बिहार को जो भी दिया गया है, एक निवासी के तौर पर मुझे अच्छा लगा। इसके लिए भुगतान करना होगा, लेकिन यह अच्छा लगा। बिहार को इसकी जरूरत थी और इसकी मांग थी। उन्होंने आगे कहा कि आपने आंध्र प्रदेश को भी कुछ दिया है, जिसकी उम्मीद थी। लेकिन आपने तेलंगाना, पंजाब और पश्चिम बंगाल के लिए क्या किया?” दरअसल, केंद्र सरकार अमरावती को राजधानी के तौर पर तैयार करने के लिए आंध्र प्रदेश को 15 हजार करोड़ रुपये देने जा रही है। टीडीपी प्रमुख और आंध्र के सीएम चंद्रबाबू नायडू लंबे समय से इसकी मांग कर रहे थे।
इन लोगों को नहीं देना होगा एक पैसे का टैक्स, New Tax Regime में आम जनता के लिए हुए ये बड़े ऐलान
#WATCH |#UnionBudget2024 | TMC MP Shatrughan Sinha says, “…The relief that has been given on the medicines of cancer or other life-saving drugs is praiseworthy, it’s a fact. What has been given to Bihar, as a resident it felt good, but you have to pay for it, but it was good.… pic.twitter.com/2ufisITnZe
— ANI (@ANI) July 23, 2024
बता दें कि, केंद्रीय बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बिहार के लिए विशेष राज्य का दर्जा देने की घोषणा तो नहीं की। लेकिन बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर की बात की। उन्होंने बताया कि बिहार में तीन नए एक्सप्रेसवे बनाए जाएंगे। इसके साथ ही बक्सर में गंगा नदी पर दो पुल भी बनाए जाएंगे। इसके लिए केंद्र सरकार की ओर से बिहार को 26 हजार करोड़ रुपये दिये जायेंगे।
Budget 2024: महिलाओं के लिए वित्त मंत्री का बड़ा कदम, तीन बड़ी योजनाओं का किया ऐलान
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.