India News (इंडिया न्यूज), Budget 2025 : बजट से पहले एलपीजी सिलेंडर सस्ता हुआ है। कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 7 रुपए की कमी हुई है। 14 किलो वाले गैस सिलेंडर की कीमत में 1 अगस्त के बाद से ही कोई बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली में 19 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर की आज की कीमत 1797 है। एलपीजी की नई दरें फरवरी 2025 से लागू हो गई हैं। कोलकाता में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1907 रुपये है, तो वहीं मुंबई में 1749.5 रुपये और चेन्नई में 1959.5 रुपये प्रति सिलेंडर मिलेगा। इन सब के अलावा जयपुर में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 6.5 रुपये की कटौती हुई है, यहां पर प्रति सिलेंडर की कीमत 1825 रुपये हो गई है।
LPG cylinder Price : एलपीजी सिलेंडर की कीमत में हुई कटौती
आप बता दें कि अगस्त 2024 के बाद अब जाकर घरेलू 14.2 किलो एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव देखने को मिला है। वहीं अगर हम घरेलू सिलेंडर की कीमतों की बात करें तो दिल्ली में 803 रुपये, कोलकाता में 829 रुपये, मुंबई में 802.5 रुपये और चेन्नई में 818.5 रुपये में घरेलू सिलेंडर मिल रहा है।
वहीं अगर हम 2024 के बजट के समय की किमतों पर नजर डालें तो उस वक्त दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1769.50 रुपये थी, जबकि 2023 में यह 1769 रुपये थी। 2022 के बजट के दौरान सिलेंडर की कीमत घटाई गई थी, जब दिल्ली में इसका दाम 1998.50 रुपये से घटकर 1907 रुपये हो गया था।
आज पेश होने वाले बजट में पेट्रोलियम प्रोडक्ट पर ड्यूटी कम होने की उम्मीद जताई जा रही है। इसके अलावा एक्सपर्ट का ये भी मानना है कि सरकार एलपीजी और अन्य पेट्रोलियम उत्पादों से जुड़ी कोई राहत देने की घोषणा कर सकती है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.