संबंधित खबरें
PM Modi ने देशवासियों को कुछ इस अंदाज में दी क्रिसमस की शुभकामनाएं, ईसाई समुदाय के प्रमुख नेताओं से की बातचीत, देखें
Atal Bihari Vajpayee की 100वीं जयंती आज,स्मारक डाक टिकट और सिक्का जारी करेंगे PM Modi, सदैव अटल पर देंगे श्रद्धांजलि
Manipur को लेकर PM Modi ने उठाया ये बड़ा कदम, सुनकर विपक्ष के कलेजे को मिल गई ठंडक
गंदे कपड़े पहनकर जब शख्स पहुंचा बैंक, बोला मेरा खाता…, अकाउंट में जमा पैसा देख मैनेजर के उड़ गए होश, फिर जो हुआ सुनकर मुंह को आ जाएगा कलेजा
जिस टैंकर से जयपुर में मची तबाही…कैसे बचा उसका ड्राइवर? खुलासे के बाद पुलिस का भी ठनका माथा
जम्मू-कश्मीर में बड़ा हादसा, सेना का वाहन गहरी खाई में गिरने से 5 जवानों की मौत
इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
Budget Session 2022 बजट से एक दिन पहले देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने संसद को संबोधन युवाओं और डिजिटल इंडिया पर केंद्रित रहा। उन्होंने ने कहा कि साल 2047 में भारत अपनी आजादी की शताब्दी पूरी करेगा। ऐसे समय में हमें इन 25 सालों में कड़ी मेहनत करते हुए हमें अपने विकसित हो रहे देश को भव्य, आधुनिक भारत की और लेकर जाना है। इसके लिए हम सब को इतनी मेहनत करनी होगी कि हम अपने सपने को साकार कर सकें और इसके परिणाम भी लाभकारी हों। उन्होंने यह भी कहा कि आज हम जहां पर हैं यहां तक पहुंचने के लिए भी देशवासियों की मेहनत और पसीना लगा है। अब हमें भारत को इससे भी आगे लेकर जाने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि आज भारत अपने दम पर दूनिया का सबसे बढ़ा मोबाइल फोन निर्माता बन गया है। पहले हमें इसके लिए भी दूसरे देशों पर निर्भर रहना पड़ता था। लेकिन अब देश के युवा इसमें अपना कौशल दिखा रहे हैं और देश में बने मोबाइल अब दूसरे देशों में भेजे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश आज सबसे तेजी से विकसित होती अर्थव्यवस्था बन चुका है। । राष्ट्रपति ने कहा कि आज हमारा स्टार्ट-अप ईको-सिस्टम देश के युवाओं के नेतृत्व में नई ऊंचाइयों को छू रहा है जो अनंत नई संभावनाओं का उदाहरण है।
राष्ट्रपति ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र सरकार के निरंतर प्रयासों से आज देश विश्व में सबसे तेजी से विकसित हो रही अर्थव्यवस्थाओं में शामिल हो गया है। सरकार की नीतियों के कारण ही आज भारत में इंटरनेट की कीमत सबसे कम है, दुनिया भर में स्मार्ट फोन की कीमतों की बजाए भारत में कम दाम पर देशवासियों को मिल रहा है। इसका बहुत बड़ा लाभ भारत की नौजवान पीढ़ी को मिल रहा है।
राष्ट्रपति ने कहा कि कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में भारत ने विजय हासिल की है। भारत में बनी जीवन रक्षक दवाएं दुनियाभर में वितरित की जा रही हैं। वहीं देश में कोरोना को मात देने के लिए कोविड वैक्सीनेशन प्रोग्राम जिस तरीके से देश में चलाया जा रहा है। इसके लिए केंद्र सरकार की दूरदर्शी सोच का प्रमाण देखने को मिल रहा है। आज देश में हमने एक साल से भी कम समय में 150 करोड़ नागरिकों को वैक्सीन की डोज लगा दी है। वहीं 70 प्रतिशत लोगों को दोनों डोज लगाना भी एक सराहनीय कदम है। इसके साथ ही किशोरों को 90 फीसदी टीकाकरण कर दिया गया है। यह भी अपने आप में एक रिकॉर्ड है।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार ने तीन तलाक को कानूनन अपराध घोषित कर मुस्लिम समाज की महिलाओं को इस कुप्रथा से आजादी दिलवाई है। वहीं महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार ने बेटियों की शादी की आयु 18 से बढ़ाकर 21 साल कर दिया है। सरकार के इस कदम से महिलाओं को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा।
राष्ट्रपति ने संसद में कहा कि सरकार देश की सुरक्षा के लिए दृढ़ संकल्पित होकर काम करने में जुटी हुई है। आज हम अपनी रक्षा के लिए देश में ही जरूरी सामान बना रहे हैं। इसके लिए सरकार ने ऑर्डिनेंस फैक्ट्रियों को सात डिफेंस पीसीयूएस का रूप देने के लिए जरुरी कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि पहले हम विदेशों से देश की रक्षा के लिए हथियार और अन्य उपकरण खरीदते थे लेकिन अब देश रक्षा उत्पादन में भी आत्म-निर्भर बनने की राह पर चल पड़ा है। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के साथ 83 एलसीए तेजस फाइटर एयरक्राफ्ट के निर्माण हेतु समझौता किया है।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने संबोधन में यह भी कहा कि प्रधानमंत्री गतिशक्ति नेशनल मास्टर प्लान को अमली जामा पहनाने के लिए काम किया गया है। ग्रामीण अंचल से लेकर बड़े शहरों में सड़कों का नया जाल बिछाया जा रहा है। कई सालों से प्रगति की राह देख रहे संभावनाओं को अब उड़ाना भी मिलने लगी है। राष्ट्रपति ने यह भी कहा कि देश में मार्च 2014 से पहले राष्ट्रीय राजमार्गों की कुल लंबाई 90 हजार किमी थी, और आज इस दिशा में काम करते हुए सरकार ने इसे 1 लाख 40 हजार किलोमीटर कर दिया है।
Connect With Us : Twitter Facebook
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.