Hindi News / Indianews / Bus Rammed Into Lok Sabha Speaker Om Birla Convoy After Brake Failure 3 Policemen Injured

बाल-बाल बचे ओम बिरला, ब्रेक फेल होने के बाद लोकसभा अध्यक्ष के काफिले में घुसी बस, 3 पुलिसकर्मी घायल

India News (इंडिया न्यूज़), Om Birla, कोटा: राजस्थान के कोटा में बीते दिन रविवार, 11 जून को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का काफिला एक हादसे का शिकार हो गया। ओम बिरला के काफिले में एक निजी बस घुसने के बाद पुलिस एस्कॉर्ट कार से टकरा गई। जिसमें 3 पुलिसवाले घायल हो गए हैं। हालांकि लोकसभा […]

BY: Akanksha Gupta • UPDATED :
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

India News (इंडिया न्यूज़), Om Birla, कोटा: राजस्थान के कोटा में बीते दिन रविवार, 11 जून को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का काफिला एक हादसे का शिकार हो गया। ओम बिरला के काफिले में एक निजी बस घुसने के बाद पुलिस एस्कॉर्ट कार से टकरा गई। जिसमें 3 पुलिसवाले घायल हो गए हैं। हालांकि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की कार को कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। कोटा के MBS अस्पताल में हादसे में घायल पुलिसकर्मियों को भर्ती कराया गया है।

कोटा से निकल रहा था ओम बिरला का काफिला

दरअसल, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला यूपी के इटावा में खेल उत्सव में शामिल होने जा रहे थे। इस दौरान उनका काफिला राजस्थान के कोटा से निकल रहा था। कोटा ग्रामीण एसपी कवेंद्र सिंह सागर, एसएचओ नयापुरा भगवान सहाय और पुलिस उपाधीक्षक कोटा सिटी द्वितीय शंकर लाल मीणा ने हादसे की जानकारी मिलने के बाद घायलों का हाल जानने अस्पताल पहुंचे। जहां उन्होंने हादसे से जुड़ी जानकारी ली। डॉक्टरों से पुलिस अधिकारियों ने घायल पुलिसकर्मियों का बेहतर इलाज सुनिश्चित करने को कहा।

बाल-बाल बचे ओम बिरला, ब्रेक फेल होने के बाद लोकसभा अध्यक्ष के काफिले में घुसी बस, 3 पुलिसकर्मी घायल

Om Birla

इटावा की तरफ से आ रही थी निजी बस

मीडिया से बातचीत करते हुए मारवाड़ा में थानाधिकारी महेंद्र मारू ने बताया कि इटावा की तरफ से निजी बस आ रही थी। इस दौरान बस लोकसभा अध्यक्ष के काफिले में घुस गई और मारवाड़ा चौकी पर एस्कॉर्ट कार को टक्कर मार दी। ओम बिरला का काफिला हादसे के बाद कुछ देर हादसे वाली जगह पर ही रुका। घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल ले जाने के बाद उनका काफिला वहां से रवाना हुआ।

बस के ब्रेक फेल होने के कारण हुआ हादसा

खबर के अनुसार, हादसे का शिकार हुई बस पूरी रफ्तार के साथ आ रही थी। तभी ब्रेक फेल होने के बाद निजी बस एस्कॉर्ट वाहन से टकरा गई। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। घायल पुलिसकर्मियों की पहचान नवीन, विजेंदर और महेंद्र के रूप में हुई है।

Also Read: ऑस्ट्रेलिया में बड़ा सड़क हादसा, हंटर वैली में बस पलटने से 10 लोगों की मौत, 11 घायल

Tags:

राजस्थान

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT