India News (इंडिया न्यूज),Aaj ka Mausam: राजधानी में दिन-प्रतिदिन सूरज की तीव्रता बढ़ती जा रही है। गर्मी के आगमन से पहले ही लोग पसीने से तरबतर हो रहे हैं। सोमवार साल का सबसे गर्म दिन रहा। अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 4.6 डिग्री सेल्सियस अधिक है। इससे पहले 31 जनवरी को अधिकतम तापमान 27 डिग्री दर्ज किया गया था। मौसम विभाग के अनुसार सबसे अधिक तापमान पीतमपुरा में दर्ज किया गया। यहां अधिकतम तापमान 29.1 डिग्री सेल्सियस रहा। जबकि, रिज, लोधी रोड और पालम में अधिकतम तापमान 28 डिग्री रहा। चिलचिलाती धूप में लोगों को गर्मी का अहसास हुआ।
मौसम विभाग ने मंगलवार सुबह हल्का कोहरा छाने का अनुमान जताया है। रात में स्मॉग छाने की संभावना है। ऐसे में अधिकतम व न्यूनतम तापमान क्रमश: 28 व 11 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। मौसम विज्ञानियों के अनुसार फरवरी के मध्य में औसत तापमान 24 डिग्री-25 डिग्री के आसपास रहता है, लेकिन माह के अंत तक यह 27-28 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है।
Aaj ka Mausam: फरवरी में ही चढ़ा सूरज का पारा
राजधानी में हवा की दिशा बदलने व गति में कमी आने से मंगलवार से लोगों को बेहद खराब हवा में सांस लेने को मजबूर होना पड़ सकता है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने अगले दो दिन तक यही स्थिति बने रहने का अनुमान जताया है। सोमवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 271 दर्ज किया गया। सीपीसीबी के अनुसार आनंद विहार, विवेक विहार व सिरीफोर्ट समेत 16 इलाकों में हवा गंभीर श्रेणी में दर्ज की गई।
जबकि नरेला, आया नगर समेत 14 इलाकों में हवा बेहद खराब श्रेणी में रही। वहीं, डीटीयू, बवाना, आईजीआई एयरपोर्ट समेत कई इलाकों में एक्यूआई खराब श्रेणी में रहा। एनसीआर में फरीदाबाद का एक्यूआई सबसे कम 164 रहा। इसके साथ ही गाजियाबाद का 172, नोएडा का 192, ग्रेटर नोएडा का 204 और गुरुग्राम का 230 एक्यूआई रहा। सोमवार को उत्तर-पश्चिम दिशा से 12 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं।
गांवों का इस तरह होगा विकास…, कृष्ण लाल पंवार ने इंडिया न्यूज के मंच से किया बड़ा खुलासा