India News(इंडिया न्यूज),CBI: भारतीय नौसेना में धांधली को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। जिसमें सीबीआई (CBI) ने नौसेना के एक चिकित्साकर्मी को गिरफ्तार किया है। जानकारी के लिए बता दें कि, चिकित्सकों पर आरोप है कि नौसेना का यह चिकित्साकर्मी रिश्वत लेकर नौसेना में भर्ती होने वाले जवानों की मेडिकल की कमियों को छिपा लेता था।
सीबीआई ने किया गिरिफ्तार
इसके साथ ही बता दें कि, सीबीआई ने आरोपी नौसेना के चिकित्साकर्मी संजू अरालीकट्टी और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जो जवान नौसेना के शारीरिक और लिखित टेस्ट पास कर लेता है, उसका मेडिकल टेस्ट कराया जाता है। आरोपी के खिलाफ एक व्यक्ति ने शिकायत की थी, जिसके बाद सीबीआई ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
सीबीआई ने दी ये जानकारी
इस मामले को लेकर सीबीआई ने बताया कि, आरोपी चिकित्साकर्मी भारतीय नौसेना के मुंबई के कोलाबा में स्थित हॉस्पिटल स्टेशन में तैनात था। आरोपी चिकित्साकर्मी नौसेना में भर्ती होने वाले उम्मीदवारों से 30 हजार रुपये लेकर उन्हें चिकित्सीय जांच में गलत फायदा देता था और उनकी चिकित्सीय कमियों को छिपाकर पॉजिटिव रिपोर्ट जारी करता था। जिसके बाद सीबीआई ने आरोपी के ठिकानों पर छापेमारी की और इस छापेमारी में कई आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए हैं।
ये भी पढ़े:
- Israel-Hamas war: हमास की गिरफ्त में हैं 40 इजरायली बच्चे, IDF ने की तस्वीरें साझा कर कही ये बात
- Salmonella In US: अमेरिका में साल्मोनेला का कहर, जानें इसका संक्रमण कितना खतरनाक?