सीबीआई ने सोमवार को एजेंसी के उप कानूनी सलाहकार की आत्महत्या पर मनीष सिसोदिया के द्वारा लगाए गए आरोपों को खारिज किया है। जिसमें उन्होंने कहा कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री का “शरारती और भ्रामक बयान” दिल्ली में चल रही जांच से ध्यान हटाने का एक प्रयास है। सीबीआई ने एक बयान में बताया कि 2021-22 के लिए दिल्ली आबकारी नीति से संबंधित प्राथमिकी में आरोपी सिसोदिया ने एक संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया है कि सीबीआई में उप कानूनी सलाहकार जितेंद्र कुमार की मृत्यु हो गई क्योंकि उन पर सिसोदिया के खिलाफ मजबूत झूठा केस बनाने के लिए दबाव डाला था।
सीबीआई ने सिसोदिया के इस भ्रामक बयान की कड़ी शब्दो में निंदा की है। यह साफ किया जाता है की सज्जन अधिकारी स्वर्गीय जितेंद्र कुमार किसी भी तरह से इस मामले की जांच से जुड़े नहीं थे। एजेंसी का कहना है की कुमार अभियोजन के प्रभारी उप कानूनी सलाहकार थे जिससे वह उन अभियोजकों पर कड़ी नजर रखे हुइ थे। जो दिल्ली में पहले से दर्ज मामलों की सुनवाई कर रहे थे।
CBI
ये भी पढ़े- Ambala News: अंबाला में आर्मी ट्रक के नीचे आए दो छात्र, हादसे में हुई एक की मौत।