होम / Kolkata Rape Case में CBI की बड़ी कार्रवाई, पूर्व प्रिंसिपल गिरफ्तार, क्या अब बढ़ेगी CM ममता के लिए मुसीबत?

Kolkata Rape Case में CBI की बड़ी कार्रवाई, पूर्व प्रिंसिपल गिरफ्तार, क्या अब बढ़ेगी CM ममता के लिए मुसीबत?

Himanshu Pandey • LAST UPDATED : September 2, 2024, 10:46 pm IST

Sandip Ghosh

India News (इंडिया न्यूज), Kolkata Rape Case: कोलकाता के प्रशिक्षु डॉक्टर हत्याकांड की जांच कर रही CBI ने आखिरकार आरजी कर कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल डॉ. संदीप घोष समेत 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। संदीप घोष पर आरजी कर कॉलेज में भ्रष्टाचार का आरोप था। सीबीआई उनसे लगातार 18 दिनों से पूछताछ कर रही थी। संदीप घोष की गिरफ्तारी ममता सरकार के लिए भी झटका है। क्योंकि ममता सरकार पर बार-बार संदीप घोष को बचाने का आरोप लगता रहा है। यहां तक ​​कि कलकत्ता हाईकोर्ट ने भी कहा था कि आप बहुत ताकतवर हैं। आपको एक जगह से हटाकर दूसरी जगह पोस्ट किया जाता है। इसलिए आपको छुट्टी पर भेजना बहुत जरूरी है।

सोशल मीडिया ऑडियो क्लिप वायरल 

सोशल मीडिया पर एक ऑडियो क्लिप भी वायरल हो रही है, जिसमें संदीप घोष का एक करीबी पावर में बैठे लोगों का जिक्र कर एक जूनियर डॉक्टर पर अपनी ताकत का रौब जमाता नजर आ रहा है। इसमें एक आवाज डॉ. सरीफ हसन की है, जो संदीप घोष के बेहद करीबी बताए जाते हैं। दूसरी आवाज डॉ. अनुभव साहा की है, जो आरजी कर में घोष के गुट की हरकतों का विरोध करते हैं। क्लिप में हसन कहते सुनाई दे रहे हैं कि ‘प्रिंसिपल साहब इस्तीफा देना चाहते हैं, लेकिन ‘दीदी’ उन्हें इस्तीफा नहीं देने देतीं। क्या आप यह जानते हैं? सीएम उन्हें इस्तीफा नहीं देने देतीं। वह बहुत पहले ही इस्तीफा दे देते… ‘दीदी’ ने उन्हें लोकसभा चुनाव तक पद पर बने रहने को कहा है…’ बंगाल में ‘दीदी’ का मतलब बड़ी बहन होता है। लेकिन राजनीतिक हलकों में लोग ममता बनर्जी को ‘दीदी’ कहकर बुलाते हैं।

Himachal News: ‘हिमाचल में राहुल गांधी की खटाखट योजना बेनकाब’, कांग्रेस पर बरसे जयराम ठाकुर

ममता सरकार के लिए यह क्यों मुसीबत?

साहा ने कहा कि यह ऑडियो क्लिप आरजी कर अस्पताल में हुई घटना से महीनों पहले की है। इसमें हसन सत्ता में बैठे कुछ ताकतवर लोगों का नाम लेकर मुझे धमका रहे थे। वह कह रहे थे कि मेरी लॉबी में शामिल हो जाओ वरना सस्पेंड होने के लिए तैयार रहो। हालांकि हसन ने इन सभी आरोपों को नकार दिया है। उन्होंने कहा कि यह पूरी ऑडियो क्लिप एआई द्वारा तैयार की गई है। आपको बता दें कि आरजी कर रेप केस में सीबीआई ने भी हसन को बुलाकर उनसे पूछताछ की है। उनका बयान दर्ज किया गया है। आरजी कर अस्पताल के पूर्व उपाधीक्षक अख्तर अली ने कोलकाता पुलिस से शिकायत की है। उन्होंने कहा कि उन्होंने संदीप घोष की करतूतों की कई बार शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उल्टे उन्हें हटा दिया गया। भाजपा का आरोप है कि संदीप घोष की सत्ता में बैठे लोगों तक सीधी पहुंच है। इसलिए उनके खिलाफ कभी कोई कार्रवाई नहीं की गई। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार का आरोप है कि वह ममता बनर्जी की शह पर यह सब कर रहे थे।

संदीप घोष पर लगे आरोप-

1. संदीप घोष पर आरजी कर कॉलेज के लिए टेंडर देने में कमीशन लेने का आरोप है।

2. आरोप है कि घोष अस्पताल से रैकेट चलाता था और अवैध गतिविधियों से लाखों कमाता था।

3. वह परीक्षा में फेल होने वाले छात्रों से पैसे लेकर उन्हें पास कराता था। कई छात्र इस घोटाले का शिकार हुए।

4. वह मेडिकल कचरे की तस्करी और यहां तक ​​कि लावारिस शवों को बेचने के आरोपों से घिरा हुआ था।

5. वह दस्ताने और सीरिंज जैसे बायो-मेडिकल कचरे को बांग्लादेश में बेचता था। वह 20% कट मनी लेता था।

6. घोष के पास इतनी ताकत थी कि कई शिकायतों के बावजूद उनके खिलाफ कभी कोई कार्रवाई नहीं की गई।

भारत छोड़ दुबई गई बांदा की शहजादी को 21 सितंबर को होगी फांसी, पीछे की वजह जान उड़ जाएंगे होश

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Alwar Court: आरोपी का फोन देखते ही जज ने बदल दी सजा, अब सुनाया इतना बड़ा फैसला
दिल्ली को मिलेगी महिला मुख्यमंत्री? केजरीवाल के इस्तीफे के बाद CM की कुर्सी के लिए भिड़ेगी AAP की दो पावरफुल महिलाएं
सिसोदिया भी नहीं बनेंगे सीएम, केजरीवाल ने आप की रैली से किया ऐलान
के एल राहुल थामेंगे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हाथ, मेगा ऑक्शन से पहले खुद दी बड़ी अपडेट
मर्दों के स्टैमिना को निचोड़ रहीं हैं ये चीजें, धड़ाम से गिरने लगता है शरीर में टेस्टोस्टेरोन का लेवल
Delhi Firing News: गीता कॉलोनी में दिनदहाड़े फायरिंग, शख्स को गोलियों से भूना  
केजरीवाल ने मजबूरी में छोड़ी दिल्ली? जानें इस्तीफा देने से पहले कहां कर रहे गलतियां
ADVERTISEMENT