होम / CBI अब करेगी नीट परीक्षा में गड़बड़ी की जांच, देश में जारी बवाल के बाद सरकार का बड़ा फैसला-Indianews

CBI अब करेगी नीट परीक्षा में गड़बड़ी की जांच, देश में जारी बवाल के बाद सरकार का बड़ा फैसला-Indianews

Himanshu Pandey • LAST UPDATED : June 23, 2024, 1:09 am IST
CBI अब करेगी नीट परीक्षा में गड़बड़ी की जांच, देश में जारी बवाल के बाद सरकार का बड़ा फैसला-Indianews

NEET paper leak

India News (इंडिया न्यूज),NEET paper leak: नीट (UG) पेपर लीक मामले में चल रहे विवाद के बीच शिक्षा मंत्रालय ने बड़ा फैसला लिया है। मंत्रालय ने नीट (UG) परीक्षा 2024 में कथित अनियमितताओं के मामले को व्यापक जांच के लिए सीबीआई को सौंप दिया है। इससे पहले यूजीसी-नेट परीक्षा की जांच सीबीआई को सौंपी गई थी।

सीबीआई जांच की सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर 

जानकारी के मुताबिक, छात्रों ने सीबीआई और ईडी जांच की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। इस परीक्षा में शामिल हुए 10 छात्रों की ओर से दायर याचिका में बिहार पुलिस से मामले की जांच में तेजी लाने और सुप्रीम कोर्ट के समक्ष रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश देने का आग्रह किया गया है। याचिका में कहा गया है कि याचिकाकर्ता परीक्षा रद्द होने के परिणामों से पूरी तरह वाकिफ हैं, लेकिन उनके पास कोई दूसरा विकल्प नहीं है।

क्या है दायर याचिका में?

याचिका के अनुसार, 2024 की नीट-यूजी परीक्षा में कई अन्य अनियमितताएं हुईं, खासकर अभ्यर्थियों को समय पर प्रश्नपत्र उपलब्ध कराने में अधिकारियों की ओर से घोर लापरवाही बरती गई। याचिका में कहा गया है, कुछ स्थानों पर प्रश्नपत्रों का गलत सेट वितरित किया गया और बाद में वापस मांगा गया।

Jodhpur: 50 से अधिक लोग गिरफ्तार, जानें जोधपुर में सांप्रदायिक झड़पों का कारण क्या था?

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT