संबंधित खबरें
चारों तरफ चीख पुकार, मौत का मंजर जानिए मुंबई नाव पलटने के बाद कैसी थी स्थिति?
हंगामेदार रहा संसद का शीतकालीन सत्र,लोकसभा करीब 62 घंटे और राज्यसभा तकरीबन 43 घंटे चली
किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, बढ़ गए जमीन के रेट; CM योगी ने किए कई बड़े ऐलान
घोर संकट! शेर और चीता में दहशत भरने वाला यह जानवर, तस्करों को कर रहा है मालामाल
संभल के मुसलमान भी क्यों रह गए हैरान? 152 साल पुराने रहस्य का हुआ पर्दा फाश, खंडहर होते रहे सालों पुराने मंदिर!
भाई ने भरी बहन की मांग, चाचा ने लिए भतीजी संग फेरे? पैसों के लालच में कैसे रिश्तों पर लगा कलंक, भारत के इस राज्य में मचा हंगामा
India News (इंडिया न्यूज), Jaipu LPG Gas tanker fire : जयपुर में अजमेर हाईवे पर शुक्रवार सुबह एक ट्रक एलपीजी गैस से भरे टैंकर से टकरा गया। इससे करीब एक किलोमीटर के इलाके में आग फैल गई और 40 कारें जलकर राख हो गईं। हादसे में अब तक 11 लोगों की मौत हो गई है जबकि 32 लोग बुरी तरह झुलस गए हैं और उनका इलाज चल रहा है। इस हादसे का अब सीसीटीवी फुटेज सामने आ रहा है जिसमें भयावह मंजर रिकॉर्ड हुआ है। फुटेज में दिख रहा है कि गैस लीक हुई और कुछ सेकंड बाद उसमें आग लग गई।
हादसे में 32 लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं और उन्हें जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों का कहना है कि इस हादसे के बाद 5 लोगों को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया था, जबकि 5 की इलाज के दौरान मौत हो गई। एक व्यक्ति की जयपुरिया अस्पताल में मौत हो गई। हादसे का जो सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, उसमें भयावह मंजर दिख रहा है।
जयपुर अजमेर रोड़ पर सीएनजी टैंकर धमाके का दिल दहला देने लाइव वीडियो आया सामने। pic.twitter.com/xoBIhHsM3n
— Nazim Hasan (@NazimHasanRJ) December 20, 2024
सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें शुरुआती कुछ सेकंड तक सिर्फ गैस लीक होती दिख रही है। टक्कर के बाद पूरे इलाके में गैस का बादल छा गया। कुछ ही सेकंड में कहीं से गैस ने आग पकड़ ली और एक बड़े धमाके के साथ आग पूरे इलाके में फैल गई। दूसरी फुटेज में एक झोपड़ीनुमा संरचना दिख रही है जहां चारों ओर खुला इलाका है। यहां भी आग तेजी से फैली और कुछ ही सेकंड में सबकुछ जलने लगा। आग फैलने के बाद आसपास की चीजों ने भी आग पकड़ ली।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.