Hindi News / Indianews / Censor Boards Scissor On Pathan Film Prasoon Joshi Will Scissor On The Film

पठान फिल्म पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची, प्रसून जोशी चलाएंगे फिल्म पर कैंची

INDIA NEWS (DELHI): रिलीज होने से पहले ही विवादों में फसी शाहरुख खान की ‘पठान’ फिल्म के गाने को लेकर जमकर विरोध किया जा रहा है। जिसका नाम है ‘बेशर्म रंग ‘ है। इस गाने के बोल से लेकर दीपिका पादुकोण की ड्रेस तक कई चीजों के विरोध में प्रदर्शन किया जा रहा है। गाने […]

BY: Anubhawmani Tripathi • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

INDIA NEWS (DELHI): रिलीज होने से पहले ही विवादों में फसी शाहरुख खान की ‘पठान’ फिल्म के गाने को लेकर जमकर विरोध किया जा रहा है। जिसका नाम है ‘बेशर्म रंग ‘ है। इस गाने के बोल से लेकर दीपिका पादुकोण की ड्रेस तक कई चीजों के विरोध में प्रदर्शन किया जा रहा है। गाने में दीपिका पादुकोण भगवा रंग की बिकिनी पहन रखी है।

हिंदू संगठन और नेताओं ने आपत्ति जताते हुए किया विरोध

जिसकी वजह से कई हिंदू संगठन और नेताओं ने आपत्ति जताते हुए विरोध किया है। सेंसर बोर्ड के चेयरमैन प्रसून जोशी ने फिल्म के विरोध को देखते हुए बयान दिया था कि ‘पठान’ फिल्म में सेंसर के नियमों के तहत बदलाव किए गए हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अब फिल्म में कुछ बड़े बदलाव किय जायेगे। फिल्म के गाने जिसका नाम ‘बेशर्म रंग’ है उसको बदला जायेगा और फिल्म के कुछ शॉट्स और कुछ डायलॉग्स को बदला जायेगा।

शादी के 2 हफ्ते बाद ही रच दी पति की हत्या की साजिश, ‘शगुन’ में मिले पैसों से किराये पर लिया कॉन्ट्रैक्ट किलर

PATHAN FILM

पठान फिल्म के गाने पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची

मीडिया की जानकारी के अनुसार फिल्म में तीन बड़े बदलाव हुए हैं। जिसमें ‘बेशर्म रंग’ गाने में दीपिका की बॉडी के कुछ क्लोज-अप शॉट्स पर कैंची चला हैं। साथ ही गाने का नाम भी बदने की बात की जा रही है। गाने में दीपिका के क्लोज अप शॉट्स जिसमे वो भागव रंग की बिकनी पहनी है उसको हटाया गया है। पठान फिल्म को लेकर जनता में विरोध को देखते हुए प्रसून जोशी ने फिल्म में कुछ बदलाव की बात की है। सेंसर बोर्ड के अनुसार फिल्म में गाने का नाम भी बदलना जरुरी है।

Tags:

"SRKDeepika PadukoneJohn AbrahamShah Rukh KhanShahrukh Khanजॉन अब्राहमपठानशाहरुख खान
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue