संबंधित खबरें
Jalandhar Encounter : गन्ने के खेत में पुलिसवालों ने किया एनकाउंटर, 50 बार हुईं धांय-धांय, वीडियो देखकर कांप गए लोग
फिर खून के आंसू रोए 25 कश्मीरी पंडित, घाटी में हुआ ये दर्दनाक काम, वीडियो सामने आने पर CM उमर अब्दुल्ला की थू-थू
'भारत कभी हिंदू राष्ट्र नहीं…', धीरेंद्र शास्त्री के इस कदम पर भड़क गए मौलाना रिजवी, कह डाली चौंकाने वाली बात
बदल गए ट्रेन रिजर्वेशन के नियम…ट्रैवल करने से पहले जान लें सारे नए बदलाव, अब ऐसे होगी टिकट बुकिंग
भरी महफिल में Rahul Gandhi के चेहरे पर दिखा हारे हुए हरियाणा का दर्द? Video में कही ऐसी बात…गूंजने लगे ठहाके
Mulayam Singh Birth Anniversary: 'बेटा छोड़ जा रहा हूं…', जनता से मुलायम सिंह ने कही ऐसी कौन सी बात, बदल गई अखिलेश यादव की जिंदगी?
Center Gave Privileges To BSF
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
मोदी सरकार ने सीमा पार से हो रही नशे की तस्करी और घुसपैठ पर लगाम कसने के लिए नया प्लान बनाया है। जिसमें सीमा सुरक्षा बल का दायरा बढ़ता हुए खास अधिकार भी दे दिए हैं। सुरक्षा बलों के हाथों में अब पाकिस्तान और बांग्लादेश की सीमाओं की निगहेबानी सौंप दी गई है। जो अब सीमा से सट्टे 50 किलोमीटर तक के एरिया में गश्त कर सकेगी। यही नहीं, आतंकवाद व नशीले पदार्थों के साथ-साथ अब इन्हें सामान जब्त करने से लेकर आरोपी को हिरासत में लेने तक का अधिकार मिल गया है।
संदिग्धों पर शिकंजा कसने के लिए अब बीएसएफ को किसी भी प्रशासनिक अधिकारी की अनुमति भी नहीं लेनी पड़ेगी। यही नहीं पासपोर्ट एक्ट, एनडीपीएस, सीमा शुल्क से जुड़ी शक्त्तियां भी इसे अब मिल गई हैं। केंद्र सरकार के इस फैसले पर विरोध के सुर भी फूटने शुरू हो गए हैं। पंजाब के सीएम ने इसे सूबे के साथ छलाव करार देते हुए कहा है कि मोदी सरकार बीएसफ के बहाने पंजाब पर नियंत्रण करना चाहती है। वहीं पश्चिम बंगाल के एक मंत्री ने इसे संघीय ढांचे की उल्लंघना बताया है।
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सीमा सुरक्षा बल के अधिकारों को विस्तार देते हुए BSF एक्ट 1968 की धारा 139 (1) के तहत किए दायरें में रहते हुए किया है। जिसमें कुछ राज्यों में सीमा का दायरा बढ़ाया गया है तो कहीं कम किया गया है। इस फैसले से देश विरोधी ताकतों पर लगाम लगाई जा सकेगी। वहीं सीमावर्ती क्षेत्रों में न सिर्फ आसामाजिक तत्वों पर नकेल कसेगी वहीं घुसपैठ के कोशिशें भी थमेंगी।
बीएसएफ की तैनाती और अधिकारों का यह फैसला वास्तव में देश की सीमाओं को और अधिक सुरक्षित करने से जुड़ा है। जिसमें यह वो 12 प्रदेश शामिल हैं जहां सुरक्षा बल सीमा की रखवाली करते हुए संदिग्धों पर भी पैनी नजर रखेंगे जिनमें गुजरात, पंजाब, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, असम, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, नगालैंड और मेघालय, केंद्रशासित जम्मू-कश्मीर और लद्दाख शामिल हैं। इनमें से असम, पश्चिम बंगाल और पंजाब 3 ऐसे हैं प्रदेश हैं जहां BSF पहले मात्र 15 किलोमीटर के दायरे में ही कार्रवाई कर सकती थी जो अब 50 किलोमीटर कर दी गई है। जहां अब सेना से जुड़े अधिकारी बिना मजिस्ट्रेट आदेशों के अपना काम करने में सक्षम होंगे।
वहीं मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, नागालैंड और मेघालय समेत जम्मू कश्मीर और लद्दाख में आपरेशन कर सकती है। गुजरात की बात करें तो यहां सीमा सुरक्षा बल का 30 किलोमीटर घटा कर 50 किलोमीटर कर दिया है। तय किए गए दायरे में सुरक्षा की जिम्मेदारी BSF की रहेगी, इसके बाद वाले क्षेत्र में यह स्थानीय पुलिस व अन्य सुरक्षा एजेंसियों की तय की गई है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.