Hindi News / Indianews / Central Govement Distribute More Than 8 Lakh Kg Of Tomato On Subsisidy In Upcoming Time Rs 70 Kg Will Given

Tomato Price: केंद्र सरकार ने सब्सिडी पर 8 लाख किलो से ज्यादा टमाटर अब तक बेचा, दिल्ली-एनसीआर में अब 70 रुपए किलो मिलेगा

India News (इंडिया न्यूज़), Tomato Price, दिल्ली: महंगाई को काबू करने के लिए केंद्र सरकार हर अहम प्रयास कर रही है। 14 जुलाई से केंद्र सरकरा दिल्ली-एनसीआर सहित कई इलाकों में सब्सिडी रेट पर टमाटर बेच रही है। पहले यह 90 रुपए किलो था कुछ दिन के बाद इसे 80 रुपए किलो कर दिया गया। […]

BY: Roshan Kumar • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Tomato Price, दिल्ली: महंगाई को काबू करने के लिए केंद्र सरकार हर अहम प्रयास कर रही है। 14 जुलाई से केंद्र सरकरा दिल्ली-एनसीआर सहित कई इलाकों में सब्सिडी रेट पर टमाटर बेच रही है। पहले यह 90 रुपए किलो था कुछ दिन के बाद इसे 80 रुपए किलो कर दिया गया। केंद्र सरकार ने इस योजना से 8 लाख किलों से ज्यादा का टमाटर बेचा।

  • वित्त मंत्री ने दी जानकारी
  • अभी भी किया जा रहा है
  • अब 70 रुपए किलो

वित्त मंत्री की तरफ से आज संसद में यह जानकारी दी गई। निर्मला सीतारमण ने कहा कि महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश के साथ-साथ कर्नाटक के टमाटर उत्पादक क्षेत्रों से टमाटर की खरीद और एनसीसीएफ, नेफेड जैसी सहकारी समितियों के माध्यम से इनका वितरण किया जा रहा है। बिहार, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और राजस्थान में किया जा रहा है और यह जारी रहेगा। दिल्ली में भी, मोबाइल वैन एनसीसीएफ और नेफेड और केंद्रीय भंडार के आउटलेट के रूप में वितरण कर रही हैं।’

Amit Shah दिल्ली में दिखाएंगे खूंखार अवतार, बनेगा ऐसा खतरनाक सुरक्षा चक्र, क्राइम करने वालों का निकल जाएगा पेशाब

Tomato Prices

8 लाख किलो से ज्यादा

वित्त मंत्री के अनुसार, आज तक, एनसीसीएफ ने राजस्थान, दिल्ली-एनसीआर और उत्तर प्रदेश में 8,84,612 किलोग्राम टमाटर वितरित किए हैं और यह आने वाले दिनों में भी जारी रहेगा और इसे बढ़ाया भी जाएगा… पहले से ही टमाटर की कीमतें आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में थोक मंडियों में कीमतें 100 रुपये से नीचे आने लगी हैं और हमें उम्मीद है कि इससे हमें मदद मिलेगी।

70 रुपए किलो

निर्मला सीतारमण ने कहा कि आज तक, हमने कोलार मंडी के माध्यम से टमाटर बुक कर लिया है। दिल्ली में 85 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ रहा है… हमने आयात भी शुरू कर दिया है नेपाल से आयात प्रतिबंध हटाकर नेपाल से टमाटर की पहली खेप शुक्रवार तक वाराणसी, कानपुर पहुंचने की संभावना है। एनसीसीएफ इस सप्ताह के अंत में दिल्ली-एनसीआर में 70 रुपये प्रति किलोग्राम की रियायती दर पर टमाटर की एक बड़ी बिक्री की योजना बना रही है और इसमें दिल्ली के सभी कोनों को शामिल किया जाएगा।

यह भी पढ़े-

Tags:

Tomato price

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue