India News (इंडिया न्यूज़), Rahul Gandhi Statement On Ladakh: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के चीन वाले बयान पर शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने कहा कि चीन ने भारत की जमीन पर कब्जा कर लिया है और इसके सबूत भी सामने आए हैं। अगर रक्षा मंत्री और प्रधानमंत्री इसे स्वीकार नहीं करते हैं तो लगता है कि यह भारत माता के साथ नाइंसाफी है। राहुल गांधी अगर कुछ कहते हैं तो सोच-समझकर कहते हैं।बता दें राहुल गांधी लद्दाख दौरे पर हैं ऐसे में आज अपने अपने पिता और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनकी जयंती पर पैंगोंग त्सो के तट पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने लद्दाख और चीन को लोकर बड़ा बयान दिया।
#WATCH चीन ने भारत की जमीन पर कब्जा कर लिया है और इसके सबूत भी सामने आए हैं। अगर रक्षा मंत्री और प्रधानमंत्री इसे स्वीकार नहीं करते हैं तो लगता है कि यह भारत माता के साथ नाइंसाफी है। राहुल गांधी अगर कुछ कहते हैं तो सोच-समझकर कहते हैं: शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत pic.twitter.com/ZXEClsyGWZ
![]()
संजय राउत (FILE PHOTO).
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 20, 2023
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा,”यहां चिंता की बात यह है कि चीन ने जमीन छीन ली है…लोगों का कहना है कि चीन की सेना इलाके में घुस आई है और उनकी चरागाह जमीन छीन ली गई है, लेकिन PM मोदी ने कहा कि एक इंच भी जमीन नहीं छीनी गई, लेकिन ये सच नहीं है, आप यहां किसी से भी पूछ सकते हैं।”
राहुल गांधी ने कहा,” लद्दाख के लोगों की बहुत सारी शिकायतें हैं, वे उस दर्जे से खुश नहीं हैं जो उन्हें दिया गया है, वे प्रतिनिधित्व चाहते हैं और बेरोजगारी की समस्या है…लोग कह रहे हैं कि राज्य को नौकरशाही से नहीं बल्कि जनता की आवाज से चलना चाहिए।”