संबंधित खबरें
Mahakumbh:महाकुंभ में विश्व हिन्दू परिषद की बैठक, हिन्दुओं के मंदिरों और वफ्क बोर्ड की जमिनों पर हुई चर्चा
चार टन लाल मिर्च पाउडर वापस मंगाएगी पतंजलि, ग्राहकों को पैसे भी लौटाएगी बाबा रामदेव की कंपनी
ममता कुलकर्णी ने जिस अखाड़े से ली दीक्षा उसे पहले हीन भाव से देखते थे लोग, 2014 की इस घटना की वजह से मिला सम्मान
गणतंत्र दिवस परेड पर 'डबल साइड जैकेट' का आतंक, पुलिस ने खोली तीसरी आंख, जानें गर्म कपड़े पहनने वालों पर क्यों होगी पैनी नजर?
जेब में शक्तिवर्धक कैप्सूल, साथ में 20 साल छोटा आशिक, फिर पति के सीने पर बैठकर कर डाला ऐसा काम… शर्मशार हो गई इंसानियत
पूरे भारत में सस्ते हुए अमूल के दूध, जानें अब कितने में मिलेगा 1 लीटर दूध
India News (इंडिया न्यूज़),Chirag Paswan: एलजेपी (रामविलास) अध्यक्ष चिराग पासवान ने अपने बयान में कहा कि मेरे पिता ने लंबा समय हाजीपुर की सेवा में बिताए। एक पुत्र होने के नाते मेरा उत्तरदायित्व बनता है कि उनकी गैरमौजूदगी में मैं हाजीपुर के लोगों का वैसे ही ध्यान रखूं जैसे मेरे पिताजी रखते थे… मुख्यमंत्री (नीतीश कुमार) जिस पार्टी से आते हैं और उनका गठबंधन जिस पार्टी के साथ है वे अपराधियों को संरक्षण देने वाले माने जाते है। जो सरकार अपराधियों को संरक्षण दे, वो अपराध पर नियंत्रण पा ही नहीं सकती।
#WATCH मेरे पिता ने लंबा समय हाजीपुर की सेवा में बिताए। एक पुत्र होने के नाते मेरा उत्तरदायित्व बनता है कि उनकी गैरमौजूदगी में मैं हाजीपुर के लोगों का वैसे ही ध्यान रखूं जैसे मेरे पिताजी रखते थे… मुख्यमंत्री (नीतीश कुमार) जिस पार्टी से आते हैं और उनका गठबंधन जिस पार्टी के साथ… pic.twitter.com/upb2TafiIh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 6, 2023
बता दें कुछ दिन पहले चिराग पासवान ने कहा था ,”अगर मैं गठबंधन के भीतर हुई किसी भी बात को समय से पहले सार्वजनिक करूंगा तो यह गठबंधन धर्म की मर्यादा को तोड़ना होगा… मेरा गठबंधन भाजपा के साथ है। भाजपा का गठबंधन कई अन्य दलों के साथ है। जब सब दलों से बात हो जाएगी और सब लोग एक सहमति पर आ जाएंगे तब सीटों की संख्या ही नहीं सीटों के चयन को लेकर भी जानकारी दी जाएगी।”
गौरतलब है कि पशुपति कुमार पारस ने दावा ठोका था कि वह हाजीपुर सीट से ही 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। पारस ने दावा किया कि पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा समेत भाजपा का शीर्ष नेतृत्व उनके साथ है। मेरी सहमति के बाद चिराग पासवान को 18 जुलाई को नई दिल्ली में 38 दलों की बैठक में आमंत्रित किया गया था। मैंने चिराग पासवान के साथ समझौता नहीं किया है। मैं अपने पहले के रुख पर कायम हूं और किसी भी कीमत पर हाजीपुर सीट से चुनाव लड़ने के लिए प्रतिबद्ध हूं। पारस ने कहा कि चिराग पासवान आधिकारिक तौर पर एनडीए में शामिल नहीं हुए हैं और 2020 के विधानसभा चुनाव के बाद से ही वह एनडीए से बाहर हैं।
ये भी पढ़ें – Delhi Bill 2023: सरकार दिल्ली के अधिकारों को जबरदस्ती छीनने के लिए बिल राज्यसभा में लेकर आ रही है: गोपाल राय
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.