India News (इंडिया न्यूज), Diamond Smuggling In Mumbai Airport : मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब CISF के एक कॉन्स्टेबल की सूझबूझ के चलते बड़ी साजिश से पर्दा उठ गया है। सीआईएसएफ ने भरतभाई गोविंदभाई नथानी नाम के एक शख्स को भी गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक इस होशियारी को बड़ी होशियारी के साथ लैपटॉप में छिपाया गया था। ये पूरा मामला 12 फरवरी की देर रात का है। डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल (इंटेलिजेंस) अजय दहिया की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक रात करीब 1.20 बजे भरतभाई गोविंदभाई नथानी नाम का एक पैसेंजर मुंबई एयरपोर्ट के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल-2 पर पहुंचा था।
इसके बाद टर्मिनल टू से तड़के तीन बजे उसे NOK एयरलाइंस की फ्लाइट DD-939 से बैंकॉक के लिए टेकऑफ होना था। एयरपोर्ट पर चेक-इन प्रॉसेस को पूरा करने के बाद भरतभाई सिक्योरिटी प्रि-इंबार्केशन सिक्योरिटी चेक के लिए सीआईएसएफ के चेकिंग प्वाइंट पर पहुंच गया।
Diamond Smuggling In Mumbai Airport : मुंबई हवाई अड्डे पर हीरे की तस्करी का मामला
जब शख्स सिक्योरिटी चेक के लिए आगे बढ़ा तो उसने अपना लैपटॉप सहित अन्य सामान एक्स-रे मशीन में डाल दी। फिर खुद जांच के लिए आगे बढ़ गया। तभी कॉन्स्टेबल सुबोध कुमार को एक्स-रे मशीन की मॉनीटरिंग स्क्रीन पर नजर आ रहा एक लैपटॉप सामान्य से कुछ अलग लगा। इसके बाद एक बार फिर से एक्स-रे किया गया। मामला का खुलासा होने के बाद इसकी जानकारी सीआईएसएफ के आला अधिकारियों को दी गई।
इस दौरान भरतभाई को इस बात का अंदाजा लग गया कि उसकी साजिश पकड़ी गई है। बैग को मौके पर ही छोड़कर वो आगे बढ़ गया, लेकिन बाद में उसे सीआईएसएफ के इंटेलिजेंस प्रोफाइलर्स ने ढूंढ निकाला।
पकड़े जाने के बाद उसकी मौजूदगी में लैपटॉप को खोला गया. लैपटॉप के बैटरी कंपार्टमेंट से 26 छोटे पारदर्शी पैकेट बरामद किए गए, जिनके भीतर 2147.20 कैरेट के सिथेंटिक हीरे भरे हुए थे। मामला हीरों की तस्करी का होने की वजह से इसकी जानकारी कस्टम की एयर इंटेलिजेंस यूनिट को दी गई. मौके पर पहुंची एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने हीरों की बाजार कीमत करीब करीब 4.93 करोड़ रुपये आंकी गई है. इस मामले में, सीआईएसएफ ने हीरों के साथ आरोपी भरतभाई को कस्टम के हवाले कर दिया है। वहीं कस्टम ने कार्रवाई करते हुए हीरों को जब्त करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है।