India News ( इंडिया न्यूज़ ) CM Ashok Gehlot : राजस्थान के राजसमंद जिलें के नगर परिषद क्षेत्र में सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से 61 क्षतिग्रस्त सडक़ों की मरम्मत और पुनर्निर्माण के दस करोड़ रुपए की लागत के कार्य का शिलान्यास शनिवार को यहां राजनगर स्थित भिक्षु निलयम में आयोजित समारोह में राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वर्चुअल उद्घाटन किया। बता दें कि भिक्षु निलयम में कलक्टर नीलाभ सक्सेना कार्यक्रम में मौजूद रहे। मुख्यमंत्री गहलोत ने वर्चुअल शहर की 61 सड़कों शिलान्यास किया। साथ ही दस करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली इन सडक़ों का निर्माण कार्य तय समय तीन माह में पूर्ण करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए।
आपको बता दें कि सीएम अशोक गहलोत के साथ इस कार्यक्रम में जिला कलेक्टर भारती दीक्षित, महापौर ब्रजलता हाड़ा, नगर निगम आयुक्त सुशील कुमार, सरस डेयरी चेयरमैन रामचंद्र चौधरी सहित कांग्रेस के जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
अधिशासी अधिकारी संदीप ने बताया कि आज 70 लाख की लागत से बनी धानमंडी के गेट से भारत माला रोड, 31.50 लाख की लागत से आर सी 2 सेक्टर से लिंक एरिया वार्ड नंबर 12 तक की सड़क, 92 लाख की लागत से आरसी 3 सेक्टर व लिंक एरिया वार्ड नंबर 12 तक की सड़क,27.50 लाख की लागत से बस स्टैंड से होटल ग्रांड शिवा तक कि सड़क,17 लाख की लागत से मेसी ट्रैक्टर कम्पनी से पुलिस थाने तक की सड़क, 23 लाख की लागत से एसबीआई बैंक से चावला मिष्ठान भण्डार तक की सड़क तक।
ये भी पढ़े- पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने चीन के साथ किया यह बड़ा समझौता, जानिए पूरी खबर
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.