दिल्ली के मंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन का एक नया वीडियो शनिवार को सामने आने के बाद इस पर सियासी जंग चल रही है एक तरफ जहां बीजेपी के नेता इस वीडियो को ट्वविटर से शेयर करके सवाल उठा रहे है, तो वहीं दूसरी तरफ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इसका जवाब उन्हें दिल्ली की जनता देगी।
दिल्ली सीएम ने ट्वीट करते हुए कहा एमसीडी चुनाव दो लाइनों में- बीजेपी के 10 वीडियो बनाम केजरीवाल के दस काम, 4 दिसंबर को जनता देगी जवाब।
MCD चुनाव, दो लाइनों में –
बीजेपी के दस वीडियो
बनाम
केजरीवाल के दस काम
4 दिसंबर को जनता जवाब दे देगी।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 26, 2022
शनिवार को जो सत्येन्द्र जैन का एक नया वीडियो सामने आया है उसमें वह जेल की अपनी कोठरी के अंदर तिहाड़ जेल के एक अधीक्षक से मुलाकात करते दिखाई दे रहे हैं।
सत्येन्द्र जैन के वायरल हुए वीडियो को लेकर राजनीतिक जंग चल रही है जिनमें वह कथित तौर पर तिहाड़ जेल के अंदर मालिश और अन्य विशेष सुविधाओं का लुफ्त उठाते हुए दिख रहे हैं उन्होंने यहां की एक अदालत से अपने कक्ष के सीसीटीवी कैमरा फुटेज मीडिया को ‘‘लीक’’ किए जाने पर रोक लगाने का आग्रह किया है।
Tihar Jail Superintendent reporting Satyendra Jain Sir. This is @ArvindKejriwal model of Governence. pic.twitter.com/Fauzn65LuM
— Tajinder Bagga (@TajinderBagga) November 26, 2022
आम आदमी पार्टी के नेता सत्येन्द्र जैन का जेल अधीक्षक से मुलाकात का वीडियो कुछ बीजेपी नेताओं की ओर से सोशल मीडिया पर शेयर किया गया दिल्ली बीजेपी मीडिया इकाई के प्रमुख हरीश खुराना ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज साझा करते हुए ट्वीट किया ईमानदार मंत्री जैन का यह नया वीडियो देखिए जेल अधीक्षक की रात 8 बजे जेल मंत्री की अदालत में हाजिरी।
लो जी नया विडीओ ईमानदार मंत्री जैन का।
जेल मंत्री के दरबार में रात 8 बजे जेल सुपरिटेंडेंट की हाज़िरी। pic.twitter.com/ZOEUqdyA5Z
— Harish Khurana (@HarishKhuranna) November 26, 2022
गौरतलब है की इस महीने की शुरुआत में, तिहाड़ जेल के एक अधीक्षक को जैन को विशेष सुविधा देने में आसक्त कराने की वजह से सस्पेंड कर दिया गया था सत्येन्द्र जैन ईडी द्वारा दर्ज मनी लांड्रिंग के मामले में 31 मई से जेल में हैं सूत्रों के हवाले से खबर है की निलंबित अधिकारी अजित कुमार जेल परिसर में जेल नंबर 7 के अधीक्षक थे।