India News (इंडिया न्यूज), Arvind Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवल को सुप्रीम कोर्ट से चुनावी प्रचार प्रसार के लिए शुक्रवार को 1 जून तक के लिए जमानत दे दी है। जिसके बाद सीएम केजरीवाल चुनाव प्रचार में जुट गए हैं। उन्होंने आज (रविवार) रोड शो को किया। जिसमें उन्होंने कहा कि अगर उनकी पार्टी को अधिकतम वोट मिले तो उन्हें 20 दिनों के बाद वापस जेल नहीं जाना पड़ेगा।
सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के लोगों ने उन्हें याद किया और उन्होंने भी उन्हें याद किया और भगवान ने आखिरकार उन्हें ‘जमानत’ मिलने पर एकजुट किया। भीड़ से ‘नहीं जाएंगे, नहीं जाएंगे’ चिल्लाने पर केजरीवाल ने कहा कि ये लोग कह रहे हैं कि मुझे 20 दिन बाद वापस जेल जाना होगा। अगर आप झाड़ू का बटन ज्यादा से ज्यादा दबाएंगे तो मुझे दोबारा जेल नहीं जाना पड़ेगा। आपके पास ताकत है।
Arvind Kejriwal
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के मुताबिक 2 जून को केजरीवाल को सरेंडर कर वापस तिहाड़ जाना होगा। साथ कोर्ट की ओर से यह भी शर्त रखा गया है कि जमानती के दौरान सीएम केजरीवाल किसी भी आधिकारिक फाइलों पर हस्ताक्षर करने की मनाही है। अगर हस्ताक्षर करना बहुत ज्यादा जरुरी है तो इससे पहले दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना की मंजूरी लेनी होगी।
बता दें कि आने वाले सप्ताह में केजरीवाल लखनऊ, जमशेदपुर और मुंबई में इंडिया गठबंधन के लिए प्रचार करेंगे। केजरीवाल 15 मई को लखनऊ में, 16 मई को जमशेदपुर में और 17 मई को मुंबई में प्रचार करेंगे। शनिवार को केजरीवाल ने चुनाव के लिए 10 गारंटियों की घोषणा की जिसमें मुफ्त शिक्षा, बेहतर स्वास्थ्य सेवा और राष्ट्रीय राजधानी को पूर्ण राज्य का दर्जा शामिल है।