रोहित रोहिला, Punjab News। Sidhu Moosewala Murder Case : पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Maan) आखिकार पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या (Sidhu Moosewala Murder) को लेकर परिवार के पास अफसोस करने के लिए पहुंच ही गए। उन्होंने परिवार के सदस्यों को ढांढस बधाते हुए कहा कि मूसेवाला की हत्या में शामिल आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजकर ही रहेंगे।
सीएम ने पीड़ित परिवार के साथ 70 मिनट तक बातचीत की। लेकिन सीएम मान (CM Bhagwant Maan) के मूसेवाला के घर अफसोस करने जाने को लेकर भी विपक्ष की ओर से सवाल उठाए गए। क्योंकि सीएम के गायक मूसेवाला के घर जाने से पहले काफी संख्या में पुलिस को तैनात किया गया था।
इसके अलावा आप सुप्रीमों अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की ओर से भी मूसेवाला के कत्ल को लेकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही गई। सीएम से मिलने से पहले एक कांग्रेसी विधायक को पुलिस द्वारा रोके जाने को लेकर पूर्व विधायक की पुलिस के साथ तीखी बहस भी हुई।
सीएम (CM Bhagwant Maan) ने परिवार के साथ दुख साझा करने के दौरान परिवार को भरोसा दिया कि पुलिस को सिद्धू मूसेवाला के कत्ल बारे अहम सबूत मिले हैं और वह दिन दूर नहीं जब इस कत्ल के आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सिद्धू एक प्रतिभाशाली कलाकार थे और मूसेवाला की अचानक और दुखद मौत से संगीत जगत को खास तौर पर उसके प्रशंसकों को बड़ा झटका लगा है।
मान ने पीड़ित परिवार को भरोसा दिया कि इस दुख की घड़ी में राज्य सरकार उनके साथ खड़ी है और सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala Murder) के कातिलों को जल्द से जल्द पकड़ने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जाएगी।
पंजाबियत और इंसानियत को अपनी सबसे पहली प्राथमिकता बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मामले में राजनीति करने वालों को शर्म आनी चाहिए।
मान ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि कुछ लोग इस युवा गायक की दुखद हत्या पर बेशर्मी से राजनीति कर रहे हैं, जो अनावश्यक और ऐतराज योग्य है।
उन्होंने कहा कि यह वही लोग हैं, जो पहले इस गायक की अलग-अलग मामलों पर जोर शोर से आलोचना करते थे, लेकिन अब घटिया प्रचार के लिए मगरमच्छ के आंसू बहा रहे है।
उन्होंने कहा कि पंजाब के लोग पहले ही ऐसे तथाकथित चौधरी नेताओं के भद्दे हथकंडों से वाकिफ हैं और वह इनके छलावे में नहीं आऐंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने डीजीपी को पहले ही इस केस की जांच तेज करने के लिए कह दिया है जिससे आरोपियों को पकड़ा जा सके।
मान ने यह भी कहा कि परिवार की मांग पर उन्होंने पहले ही इस मामले की हाई कोर्ट के मौजूदा जज के नेतृत्व में न्यायिक जांच के लिए कार्रवाई आरंभ कर दी है।
उन्होंने आगे कहा कि राज्य सरकार इस कत्ल के अपराधियों को पकड़ने के लिए शुरू से पूरे जोर शोर से प्रयास कर रही है। सिद्धू मूसेवाला की हत्या पर दुख प्रकट करते हुए भगवंत मान ने कहा कि यह मौत राज्य के लिए बड़ा घाटा है जिसे कभी भरा नहीं जा सकता।
मुख्यमंत्री (CM Bhagwant Maan) ने परमात्मा के आगे अरदास की कि वह दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें और पीछे रहे परिवार को ईश्वरीय आदेश मानने का हौंसला दे।
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद पंजाब की जेलों में गैंगवार का खतरा बढ़ गया है। गैंगस्टर ग्रुप एक दूसरे को धमकी दे रहे हैं।
इसे देखते हुए सरकार ने तेज तर्रार आईपीएस अधिकारी हरप्रीत सिद्धू को जेल के एडीजीपी चार्ज सौंप दिया है। वह अभी तक ड्रग्स के खिलाफ बनी स्पेशल टास्क फोर्स (STF) के एडीजीपी का चार्ज देख रहे थे।
हरप्रीत सिद्धू सख्त एवं तेज तर्रार अफसर माने जाते हैं। एसटीएफ का प्रमुख बनने के बाद उन्होंने कई इंटरनेशनल ड्रग स्मगलिंग (international drug smuggling) के नेटवर्क को बेनकाब किया।
ड्रग स्मगलिंग में शामिल कई गैंगस्टरों का भी उनकी जांच में पर्दाफाश हो चुका है। वह गैंगस्टरों के नेटवर्क को बाखूबी समझते हैं।
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या (Sidhu Moosewala Murder) के मामले में दिल्ली और पंजाब पुलिस की छापेमारी जारी है। मूसेवाला की हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को ऐसी आंशका है कि शूटर नेपाल में छिपे हो सकते है।
इसके लिए एक टीम को वहां भेजे जाने की तैयारी चल रही है। शूटर्स की नेपाल में तलाश की जा रही है। इस बीच पुलिस ने उन वीडियों का सहारा लेना शुरू किया है, जो हत्याकांड के बाद से अब तक वायरल बीडियो की शक्ल में सामने आ चुके हैं।
अंदाजा यही लगाया जा रहा है कि अब तक जितने भी वीडियो सामने आए हैं वो अब पुलिस को अंधेरे में रोशनी दिखाकर उस कातिल तक पहुंचा देंगे, जिसकी शक्ल देखने के लिए अब पंजाब पुलिस बेचैन है।
सीएम मान के सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) के घर जाने से पहले पुलिस का कड़ा बंदोबस्त किया गया था। इसी को लेकर शिअद के प्रधान सुखबीर बादल (Sukhbir Badal) ने ट्वीट करते हुए तंज कसा और सुरक्षा में लगे जवानों की कुछ फोटो भी शेयर की। जिसके जरिए बादल ने मान सरकार ने पूछा कि मूसेवाला के गांव को किले के रूप में क्यों तब्दील किया गया है।
बादल सीएम और सरकार पर इन फोटो के जरिए तंज कस रहे थे कि अगर मूसेवाला की सुरक्षा में कटौती नहीं की जाती तो उनकी जान बच सकती थी वहीं दूसरी और सीएम के आने से पहले पुलिस का इतना कड़ा बंदोबस्त किया गया है।
पूर्व कांग्रेसी विधायक कुलबीर जीरा (Kulbir Jeera) मूसेवाला के घर जाना चाहते थे। लेकिन सीएम के आने को लेकर पुलिस ने उन्हें रस्ते में ही रोक लिया और वहां जाने से रोका।
इस पर पूर्व विधायक ने पुलिस के अधिकारियों से पूछा की वह किसके आदेशों को लेकर उन्हें मूसेवाला के घर (Musewala’s house) जाने से रोक रहे है।
लेकिन पुलिस वाले पहले तो कुछ जवाब नहीं दे पाए लेकिन बाद में बोले की अधिकारियों के आदेशों की वजह से रोका गया है। लेकिन इस बीच दोनों के बीच बहस चलती रही।
आप सुप्रीमों अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा है कि पंजाब की सरकार नई है, लेकिन वह मसले को हल करने के लिए पूरे प्रयास कर रही है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन इस पर राजनीति नहीं की जानी चाहिए।
केजरीवाल ने कहा कि मेरा मानना है कि जो भी घटना पंजाब में हुई, उस पर राजनीति नहीं की जानी चाहिए। सिद्धू मूसेवाला की हत्या वास्तव में दुर्भाग्यपूर्ण है।
केजरीवाल ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री ने पहले ही कहा है कि आरोपियों को जल्द पकड़ा जाए और उन्हें कठोर सजा दी जाए।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़े : सिंगर केके को मौत से पहले हो गया था यह अंदेशा, सामने आई मौत की वजह!
ये भी पढ़े : आईफा अवॉर्ड 2022 की नॉमिनेशन की पूरी लिस्ट देखें, जानिए अवॉर्ड लिस्ट में कौन है टॉप पॉजिशिन पर
ये भी पढ़े : आईफा अवॉर्ड 2022 शो के वीकेंड इवेंट के लिए शुरु हुई रिहर्सल, शो में दिखेगा बॉलीवुड सितारों का टशन
ये भी पढ़े : आईफा 2022 के लिए पहुंचे ये सेलेब्स, अबू धाबी में लगा सितारों का जमावड़ा, सामने आई तस्वीरें
Contents:Как определить разворот тренда на ФорексТест стратегии форекс «Лимитка»: +95,14% по GBP/USD за 12 месПример…
Navratri 2022 9th Day Maa Siddhidatri Puja Vidhi Vrat Katha Mantra Aarti in Hindi: नवरात्र…
Contents:Selling your item to BuyBackWorld is as easy as…GoPro swings to a surprise profit but…
Contents:India DictionaryProject Finance & Structuring SBUTop Reasons to Start Investing at an Early AgeManaging money…
Sonia Gandhi Meet Opposition parties : कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी शुक्रवार को वीडियो…
Bollywood Actress Troll : 2018 में फिल्म लवयात्री से बॉलीवुड में एंट्री करने वाली एक्ट्रेस…