इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :

Coal Import In India भारत में कोयला आयात में भारी गिरावट दर्ज की गई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक अक्टूबर 2021 में भारत में कोयला का आयात एक साल पहले की तुलना में 26.8 प्रतिशत कम रहा है। (Coal Import In India) इस गिरावट के साथ भारत का कोयला आयात 1.575 करोड़ टन पर आ गया है।

रिपोर्ट के मुताबिक, एक साल पहले अक्टूबर 2020 में भारत में कोयला आयात 2.150 करोड़ टन था लेकिन अक्टूबर 2021 में यह घटकर 1.575 करोड़ टन पर आ गया।(Coal Import In India) इससे पहले सितंबर में कोयला आयात 1.458 करोड़ टन हुआ था। वित्त वर्ष 2021-22 के पहले 7 महीनों (अप्रैल-अक्टूबर) में कुल कोयला आयात 12.309 करोड़ टन रहा है जो एक साल पहले की समान अवधि के 11.681 करोड़ टन के मुकाबले 5.4 प्रतिशत ज्यादा है।

भारत में कोयले आयात में गिरावट का कारण फेस्टिव सीजन के दौरान पावर सेक्टर से कोयले की मजबूत मांग थी लेकिन समुद्री मार्ग से आने वाले कोयले की कीमतों में बढ़ोतरी की वजह से आयात घटा है। (Coal Import In India) आने वाले महीनों में घरेलू आपूर्ति में सुधार से इंपोर्ट डिमांड कम रहने की संभावना है।

Coal Import In India

Also Read : Viral CCTV Footage Of Darbar Sahib यहां देखिए दरबार साहिब में हुई घटना का पूरा वीडियो

Also Read : Char Dham Road Project vs China चार धाम के रास्ते से गुजरेगी चीन को थरार्ने वाली ब्रह्मोस मिसाइल

Connect With Us : Twitter Facebook