India News (इंडिया न्यूज़), Congress-AAP On Satyapal Malik: जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को CBI ने समन जारी किया है। खबर के मुताबिक सीबीआई ने भ्रष्टाचार के दो मामलों में पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक को 27-28 अप्रैल को पूछताछ के लिए तलब किया है। सत्यपाल मलिक ने इसे लेकर कहा कि वे कुछ स्पष्टीकरण चाहते हैं। कुछ सवालों के जवाब के लिए सीबीआई ने उन्हें कार्यालय में उपस्थित होने को कहा है। उन्होंने उपस्थित होने के लिए 27 से 29 अप्रैल की तारीख दी है। मलिक को CBI का समन मिलने के बाद कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है।
मलिक को CBI समन पर कांग्रेस की तीखी प्रतिक्रिया
पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को CBI का समन मिलने पर कांग्रेस ने ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, “आखिरकार पीएम मोदी से रहा नहीं गया। सत्यपाल मलिक ने देश के सामने उनकी कलई खोल दी। अब सीबीआई ने मलिक को बुलाया है। ये तो होना ही था। एक चीज और होगी… गोदी मीडिया अब भी चुप रहेगा।”
सीएम केजरीवाल ने पीएम पर बोला हमला
इसके साथ ही आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी इस पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है। सीएम केजरीवाल ने कहा, “पूरा देश आपके साथ है। खौफ के इस दौर में आपने बहुत साहस दिखाया है, सर। वो कायर है, CBI के पीछे छिपा है। जब-जब इस महान देश पर संकट आया, आप जैसे लोगों ने अपने साहस से उसका मुक़ाबला किया। वो अनपढ़ है, भ्रष्ट है, गद्दार है। वो आपका मुकाबला नहीं कर सकता। आप आगे बढ़ो सर। गर्व है आप पर।”
Also Read: CBI का समन मिलने पर सत्यपाल मलिक की पहली प्रतिक्रिया आई सामने, कहा- ‘वे कुछ स्पष्टीकरण…’