Congress: आम चुनाव की तारीखों के कुछ हफ्ते पहले ही आयकर विभाग ने कांग्रेस के बैंक खातों को फ्रीज कर दिया है। ये दावा कांग्रेस पार्टी की तरफ से किया गया है। इसके अलावा दावा किया गया है कि पार्टी के यूवा इकाई यूथ कांग्रेस के भी बैंक अकाउंट को फ्रीज किया गया है। जानकारी के अनुसार, ये कार्रवाही कथित तौर पर आयकर विभाग द्वारा उठाया गया ये कदम पार्टी के ₹ 210 करोड़ की कर मांग के कारण हुआ है।
वहीं अब कोर्ट ने इस मामले में बड़ा फैसला देते हुए फ्रीज अकाउंट ऑपरेट करने की अनुमति दी है।
वहीं कांग्रेस ने इस फैसलें को कदम राजनीति से प्रेरित है और रणनीतिक रूप से पार्टी की चुनाव तैयारियों को बाधित करने के लिए उठाया गया कदम है। पार्टी प्रवक्ता अजय माकन ने इस कदम को लोकतांत्रिक प्रक्रिया के लिए परेशान करने वाला झटका बताया है।

यह लोकतंत्र को फ्रीज करने के बराबर- अजय माकन

कोषाध्यक्ष अजय माकन ने प्रेस कॉफ्रेंस करते हुए कहा, “हमें कल जानकारी मिली कि बैंक हमारे द्वारा जारी किए जा रहे चेक का सम्मान नहीं कर रहे हैं। आगे की जांच करने पर हमें पता चला कि यूथ कांग्रेस के बैंक खाते फ्रीज कर दिए गए हैं। कांग्रेस पार्टी के खाते भी जब्त कर लिए गए हैं। आय टैक्स ने यूथ कांग्रेस और कांग्रेस पार्टी से 210 करोड़ रुपये की वसूली के लिए कहा। हमारे खातों में क्राउडफंडिंग का पैसा फ्रीज कर दिया गया है। चुनाव से ठीक 2 हफ्ते पहले जब विपक्ष के खाते फ्रीज कर दिए जाते हैं, तो यह लोकतंत्र को फ्रीज करने के बराबर है…”