होम / देश / कांग्रेस नेता ओमान चांडी का 79 वर्ष की आयु में निधन, PM मोदी ने ट्वीट कर जताया शोक 

कांग्रेस नेता ओमान चांडी का 79 वर्ष की आयु में निधन, PM मोदी ने ट्वीट कर जताया शोक 

BY: Akanksha Gupta • LAST UPDATED : July 18, 2023, 10:52 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

कांग्रेस नेता ओमान चांडी का 79 वर्ष की आयु में निधन, PM मोदी ने ट्वीट कर जताया शोक 

Oommen Chandy Passed Away

India News (इंडिया न्यूज़), Oommen Chandy Passed Away, नई दिल्ली: केरल के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता ओमान चांडी का आज मंगलवार, 18 जुलाई को निधन हो गया है। वह कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में भी दिखाई दिए थे। वह काफी वक्त से बीमार चल रहे थे। उनके परिवार के साथ-साथ केरल कांग्रेस अध्यक्ष के. सुधाकरन ने उनके निधन की जानकारी दी है। 79 वर्ष की आयु में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके निधन पर ट्वीट कर शोक व्यक्त किया है।

पीएम मोदी ने ट्वीट कर जताया शोक 

ओमान चांडी के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा, “ओमान चांडी जी के निधन से दुखी हूं। हमने एक विनम्र और समर्पित नेता खो दिया है, जिन्होंने अपना जीवन सार्वजनिक सेवा के लिए समर्पित कर दिया और केरल की प्रगति के लिए काम किया। मुझे उनके साथ अपनी विभिन्न बातचीत याद है, खासकर जब हम दोनों ने हमारे संबंधित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के रूप में काम किया और बाद में जब मैं दिल्ली चला गया। इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और समर्थकों के साथ हैं। उनकी आत्मा को शांति मिले।”

“उन्होंने अनगिनत व्यक्तियों के जीवन को प्रभावित किया”

कांग्रेस अध्यक्ष के. सुधाकरन ने ट्वीट कर लिखा, “उस राजा की कहानी जिसने प्रेम की शक्ति से दुनिया पर विजय प्राप्त की, उसका मार्मिक अंत हुआ। मैं एक दिग्गज ओमन चांडी के निधन से बहुत दुखी हूं। उन्होंने अनगिनत व्यक्तियों के जीवन को प्रभावित किया और उनकी विरासत हमेशा हमारी आत्माओं में गूंजती रहेगी।”

https://twitter.com/SudhakaranINC/status/1681097138560962560?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1681097138560962560%7Ctwgr%5E7124e0144754b6f46b038b4167de14eb5e197951%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.amarujala.com%2Findia-news%2Fformer-kerala-cm-and-congress-leader-oommen-chandy-passes-away-after-prolonged-illness-2023-07-18

27 साल की उम्र में शुरू किया था राजनीतिक सफर

बता दें कि ओमन चांडी 2004 से 2006 और 2011 से 2016 तक दो बार केरल के मुख्यमंत्री रह चुके थे। 27 साल की उम्र में कांग्रेस नेता ने 1970 के राज्य विधानसभा चुनावों में जीत हासिल कर विधायक के तौर पर अपना कार्यकाल शुरू किया था। इसके बाद ओमन चांडी लगातार 11 चुनाव जीते थे। पिछले 5 दशकों में चांडी ने केवल अपने गृह निर्वाचन क्षेत्र पुथुप्पल्ली का ही प्रतिनिधित्व किया।

ओमन चांडी 18,728 दिनों तक साल 2022 में सदन में पुथुपल्ली क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करके राज्य विधानसभा के सबसे लंबे वक्त तक सेवा करने वाले सदस्य बने थे। केरल कांग्रेस (एम) के पूर्व सुप्रीमो दिवंगत केएम मणि के रिकॉर्ड को उन्होंने पीछे छोड़ दिया था। अपने राजनीतिक जीवन के दौरान उन्होंने 4 बार विभिन्न सरकारों में मंत्री और 4 बार राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता के रूप में काम किया है।

Also Read:

Tags:

India newsKerala CongressOommen Chandy

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT