संबंधित खबरें
जंगलों में लगी भीषण आग के बाद भी, दिल्ली से कई गुना साफ है लॉस एंजिल्स की हवा, AQI इंडेक्स देख नहीं होगा यकीन
Meerut Murder: पुलिस की हिम्मत ने भी दिया जवाब, मंजर देख उल्टियां करने लगी पुलिसकर्मी, लाशों के साथ कातिलों की दरिंदगी देख कांप उठा इंसानियत
'मेलोडी मीम्स' पर ब्लश करने लगे PM Modi, जानें इटली के पीएम को लेकर क्या कहा?
ट्रूडो के बाद कुर्सी से उतारे जाएंगे इस देश के प्रधानमंत्री? जिसके बल पर इतरा रहे Trump…वही शख्स हुआ बेकाबू, कुछ बड़ा बोने वाला है
'मक्का-मदीना में हिंदू नहीं जा सकता तो कुंभ में मुस्लिम क्यों?', कन्हैया मित्तल ने मुस्लमानों से कही ऐसी बात, तहलका तय है
कभी दाऊद इब्राहिम का राइट हैंड था छोटा राजन, फिर कैसे बन गया अपने सरगना का जानी दुश्मन, क्यों खाई थी जान से मारने की कसम?
India News (इंडिया न्यूज़), Oommen Chandy Passed Away, नई दिल्ली: केरल के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता ओमान चांडी का आज मंगलवार, 18 जुलाई को निधन हो गया है। वह कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में भी दिखाई दिए थे। वह काफी वक्त से बीमार चल रहे थे। उनके परिवार के साथ-साथ केरल कांग्रेस अध्यक्ष के. सुधाकरन ने उनके निधन की जानकारी दी है। 79 वर्ष की आयु में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके निधन पर ट्वीट कर शोक व्यक्त किया है।
ओमान चांडी के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा, “ओमान चांडी जी के निधन से दुखी हूं। हमने एक विनम्र और समर्पित नेता खो दिया है, जिन्होंने अपना जीवन सार्वजनिक सेवा के लिए समर्पित कर दिया और केरल की प्रगति के लिए काम किया। मुझे उनके साथ अपनी विभिन्न बातचीत याद है, खासकर जब हम दोनों ने हमारे संबंधित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के रूप में काम किया और बाद में जब मैं दिल्ली चला गया। इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और समर्थकों के साथ हैं। उनकी आत्मा को शांति मिले।”
In the passing away of Shri Oommen Chandy Ji, we have lost a humble and dedicated leader who devoted his life to public service and worked towards the progress of Kerala. I recall my various interactions with him, particularly when we both served as Chief Ministers of our… pic.twitter.com/S6rd22T24j
— Narendra Modi (@narendramodi) July 18, 2023
कांग्रेस अध्यक्ष के. सुधाकरन ने ट्वीट कर लिखा, “उस राजा की कहानी जिसने प्रेम की शक्ति से दुनिया पर विजय प्राप्त की, उसका मार्मिक अंत हुआ। मैं एक दिग्गज ओमन चांडी के निधन से बहुत दुखी हूं। उन्होंने अनगिनत व्यक्तियों के जीवन को प्रभावित किया और उनकी विरासत हमेशा हमारी आत्माओं में गूंजती रहेगी।”
https://twitter.com/SudhakaranINC/status/1681097138560962560?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1681097138560962560%7Ctwgr%5E7124e0144754b6f46b038b4167de14eb5e197951%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.amarujala.com%2Findia-news%2Fformer-kerala-cm-and-congress-leader-oommen-chandy-passes-away-after-prolonged-illness-2023-07-18
बता दें कि ओमन चांडी 2004 से 2006 और 2011 से 2016 तक दो बार केरल के मुख्यमंत्री रह चुके थे। 27 साल की उम्र में कांग्रेस नेता ने 1970 के राज्य विधानसभा चुनावों में जीत हासिल कर विधायक के तौर पर अपना कार्यकाल शुरू किया था। इसके बाद ओमन चांडी लगातार 11 चुनाव जीते थे। पिछले 5 दशकों में चांडी ने केवल अपने गृह निर्वाचन क्षेत्र पुथुप्पल्ली का ही प्रतिनिधित्व किया।
ओमन चांडी 18,728 दिनों तक साल 2022 में सदन में पुथुपल्ली क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करके राज्य विधानसभा के सबसे लंबे वक्त तक सेवा करने वाले सदस्य बने थे। केरल कांग्रेस (एम) के पूर्व सुप्रीमो दिवंगत केएम मणि के रिकॉर्ड को उन्होंने पीछे छोड़ दिया था। अपने राजनीतिक जीवन के दौरान उन्होंने 4 बार विभिन्न सरकारों में मंत्री और 4 बार राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता के रूप में काम किया है।
Also Read:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.