ADVERTISEMENT
होम / देश / G-20: जी20 डिनर के आमंत्रण पत्र में President Of India' की जगह 'President Of Bharat' लिखने पर कांग्रेस ने लगाए आरोप

G-20: जी20 डिनर के आमंत्रण पत्र में President Of India' की जगह 'President Of Bharat' लिखने पर कांग्रेस ने लगाए आरोप

BY: Ritesh kumar Bajpeyee • LAST UPDATED : September 5, 2023, 12:42 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

G-20: जी20 डिनर के आमंत्रण पत्र में President Of India' की जगह 'President Of Bharat' लिखने पर कांग्रेस ने लगाए आरोप

Jairam Ramesh

India news (इंडिया न्यूज़), G-20: भारत में आयोजित हो रहे जी-20 सम्मेलन में एक रात्री भोज राष्ट्रपति भवन में आयोजित किया जाएगा। राष्ट्रपति के द्वारा आयोजित इस रात्री भोज के आमंत्रण पत्र पर ‘प्रेसिडेंट ऑफ भारत’ लिखा है, जबकि अंग्रेजी में प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया लिखा जाता था। अब इस मामले पर कांग्रेस ने सरकार पर सवाल उठाया है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि, तो ये खबर वाकई सच है राष्ट्रपति भवन ने 9 सितंबर को जी20 सम्मेलन के रात्रिभोज के लिए सामान्य प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया की बजाय ‘प्रेसिडेंट ऑफ भारत के नाम पर निमंत्रण भेजा है, संविधान के अनुच्छेद 1 में लिखा है कि भारत जो इंडिया है, वह राज्यो का एक समूह है। बता दे कि भारत में जी-20 के सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें दुनिया के सभी बड़े नेता भारत आ रहे है।

विपक्षी गठबंधन ने बनाया है इंडिया गठबंधन 

दरअसल सभी विपक्षी पार्टियो ने मिलकर एक गठबंधन का निर्माण किया जिसका नाम इंडिया रखा है। जब से विपक्ष ने गठबंधन का नाम इंडिया रखा है, तभी से यह शब्द चर्चा का विषय बन गया है। इंडिया गठबंधन के सभी नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ लागातार हमला बोल रहे है। विपक्षी नेता भाजपा नेतृत्व वाली एनडीए गठबंधन के सामने इंडिया गठबंधन को मजबुत विकल्प बता रहे है। वहीं भाजपा नेता विपक्ष के द्वारा बनाय गए  गठबंधन नाम रखने से विपक्ष से   लागातार प्रश्न कर रहे है, और बोल रहे है कि देश के नाम पर कैसै गठबंधन का नाम हो सकता है।

कई देशों के प्रतिनिधि होंगे शामिल 

9 और 10 सितंबर को भारत में आयोजित हो रहे  जी-20 सम्मेलन में कई देशों के प्रतिनिधि भारत आ रहे है। बताया जा रहा है कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, फ्रांस के राष्ट्रपति, चीन के प्रधानमंत्री के आलावा कई देशों के नेता भारत आ रहे है। इस सम्मेलन को सफल बनाने के लिए भारत सरकार युध्द स्तर पर तैयारी कर रही है। वहीं राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के लगभग सभी पांच सितारा होटल विदेशी मेहमानों के लिए आरक्षीत कर लिया गया है।

Tags:

g 20 news

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT