India News (इंडिया न्यूज़), Congress Meeting: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बीते मंगलवार को पार्टी के असम नेताओं के साथ बैठक की थी। जिसका मकसद अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर था। इस बैठक के बाद एक के बाद एक नेताओं का बयान सामने आया है।
जिसमें कांग्रेस नेता जितेंद्र सिंह अलवर कहते हैं कि, “बैठक 3 घंटे से अधिक समय तक चली और लगभग 37 लोगों ने अपने विचार रखे। हर कोई असम के सीएम एचबी सरमा के शासन के बारे में चिंतित था। वह सबसे भ्रष्ट सीएम में से एक हैं।” भारत में। असम में कांग्रेस पार्टी बहुत मजबूत है और हमने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए एक रोडमैप तैयार किया है।
#WATCH | On Assam Congress leaders meeting in Delhi, party leader Jitendra Singh Alwar says "The meeting continued for more than 3 hours and around 37 people put forward their views. Everyone was concerned about Assam CM HB Sarma’s governance. He is one of the most corrupt CM in… pic.twitter.com/FAN6n4VFdj
— ANI (@ANI) August 8, 2023
इस बैठक के बाद खरगे ट्वीट करते हुए लिखा था कि, ‘‘असम में कांग्रेस पार्टी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। हम संगठन को फिर से मजबूत कर रहे हैं। सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को लोगों तक पहुंचना चाहिए और बीजेपी के कुशासन और अक्षमता को उजागर करना चाहिए।’’
वही इस बैठक के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी फेसबुक पोस्ट करते हुए लिखा कि, ‘अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए रणनीति बैठक के दौरान असम कांग्रेस के नेताओं से मुलाकात की। मीटिंग का नेतृत्व कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने किया। शांति और समृद्धि वे मूलभूत स्तंभ रहे हैं जिन पर कांग्रेस पार्टी ने एक प्रगतिशील असम का निर्माण किया।
ये भी पढ़े- बीजेपी के बयान पर कांग्रेस का पलटवार, हिमंत बिस्वा सरमा को बताया वाशिंग मशीन