Hindi News / Indianews / Congress President Mallikarjun Kharge Attacked Bjp And Prime Minister Narendra Modi After India Alliance Meeting India News

सरकार नहीं बनाएगा इंडिया गठबंधन, खरगे ने कह दी बड़ी बात

India News (इंडिया न्यूज), Mallikarjun kharge: लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद बुधवार को इंडिया गठबंधन की बैठक हुई। इसमें सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी के साथ ही गठबंधन सहयोगियों के नेता शामिल हुए। बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मीडिया से बात की। सरकार बनाने के दावे पर उन्होंने कहा कि सही समय […]

BY: Rajesh kumar • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Mallikarjun kharge: लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद बुधवार को इंडिया गठबंधन की बैठक हुई। इसमें सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी के साथ ही गठबंधन सहयोगियों के नेता शामिल हुए। बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मीडिया से बात की। सरकार बनाने के दावे पर उन्होंने कहा कि सही समय का इंतजार है। इसके साथ ही उन्होंने पीएम मोदी पर भी हमला बोला है।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा, 18वीं लोकसभा चुनाव का जनमत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ है। चुनाव उनके नाम और चेहरे पर लड़ा गया। जनता ने भाजपा को बहुमत न देकर उनके नेतृत्व को लेकर स्पष्ट संदेश दिया है। यह जनादेश व्यक्तिगत तौर पर नरेंद्र मोदी के खिलाफ है। इसके साथ ही यह उनकी राजनीतिक हार है। वह इस जनमत को नकारने की पूरी कोशिश करेंगे। खड़गे ने कहा कि यह उनकी (पीएम मोदी की) नैतिक हार भी है। लेकिन, हम सब उनकी आदतों से वाकिफ हैं। वह इस जनमत को नकारने की पूरी कोशिश करेंगे। हम यहां से यह संदेश भी देते हैं कि इंडिया गठबंधन उन सभी राजनीतिक दलों का स्वागत करता है, जिनकी इंडिया के संविधान की प्रस्तावना में अटूट आस्था है।

‘दिल में दर्द है…’ ईद पर फिलिस्तीन के लिए छलका महबूबा मुफ्ती का दर्द, भारत में मुसलमानों की स्थिति पर कही ये बात

सरकार नहीं बनाएगा इंडिया गठबंधन, खरगे ने कह दी बड़ी बात

Jagdeep Dhankhar: उपराष्ट्रपति धनखड़ ने पीएम मोदी को दी सबसे प्रिय चीज! जरा गौर से गुलदस्ते को देखें -IndiaNews

‘गठबंधन नेताओं ने देश के राजनीतिक हालात पर चर्चा की’

उन्होंने बताया कि बैठक में इंडिया गठबंधन के नेताओं ने देश में चल रहे राजनीतिक हालात पर चर्चा की। हमारी बैठक में कई सुझाव सामने आए हैं। बैठक के बाद शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत ने कहा कि बैठक में गठबंधन के घटक दलों के सभी सदस्य मौजूद थे। हमारी एकता जो चुनाव से पहले थी, आज भी वैसी ही है।

‘यह आम सहमति कब तक बनी रहेगी, आने वाला समय बताएगा’

उन्होंने कहा कि हमें जो जनादेश मिला है, वह तानाशाही करने वालों के खिलाफ है। जब हमें मौका मिलेगा, हम इस सरकार को बदलने की अपनी इच्छा को पूरा करने के लिए कदम उठाएंगे। एनडीए की बैठक में प्रधानमंत्री मोदी को सर्वसम्मति से नेता चुने जाने पर उन्होंने कहा कि यह आम सहमति कब तक बनी रहेगी, यह आने वाले समय में पता चलेगा।

बैठक में ये नेता शामिल हुए

मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, के.सी. वेणुगोपाल, शरद पवार, सुप्रिया सुले, एम.के. स्टालिन, टी.आर. बालू, अखिलेश यादव, रामगोपाल यादव, प्रियंका गांधी वाड्रा, अभिषेक बनर्जी, अरविंद सावंत, तेजस्वी यादव, संजय यादव, सीताराम येचुरी, संजय राउत, डी. राजा, चंपई सोरेन, कल्पना सोरेन, संजय सिंह, राघव चड्ढा, दीपांकर भट्टाचार्य, उमर अब्दुल्ला, सैयद सादिक अली और अन्य नेता इस कार्यक्रम में शामिल हुए।

NDA Meeting: ‘जल्दी कीजिए, सरकार गठन में देरी मत कीजिए’, पीएम मोदी से नीतीश कुमार ने कहा -IndiaNews

Tags:

BJPCongressINDIA AllianceMallikarjun KhargeNarendra ModiPrime Minister Narendra Modi
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue