संबंधित खबरें
इंडिया की ऐसी 9 इन्वेस्टमेंट जिसमे गवर्नमेंट कभी नहीं लेती कोई भी टैक्स, 20 प्रतिशत तक मिलता है रिटर्न, बस ITR भरने से पहले लेना होगा ये इज़ी स्टेप
‘चप्पल चाटकर यहां तक पहुंचे लोग…’, पहले प्रियंका फिर आतिशी अब किस नेता को बिधूड़ी ने लपेटे में लिया, बयान सुन गुस्से में तांडव करने लगे कांग्रेसी
शरीर के अंदर फट गया दिल, लिवर के 4 टुकड़े…सामने आई पत्रकार मुकेश चंद्राकर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट, पढ़कर मुंह को आ जाएगा कलेजा
‘2017 के बाद अपराधी भागते हुए मारे जा रहे…’, शौर्य सम्मान कार्यक्रम में CM Yogi ने सुनाई UP के सिंघमों की बहादुरी की गाथा
चीन का वायरस पहुंचा भारत तक, बेंगलुरु में 8 माह की बच्ची हुई HMPV से संक्रमित, जानिए कितना खतरनाक है?
दंगाईयों ने कानून से बचने के लिए जामिया-शाहीन बाग…योगी के सिघमों ने 2 को धर दबोचा, अब मिलेगी ऐसी सजा याग रखेंगी 7 पुश्तें
India News (इंडिया न्यूज), Mallikarjun Kharge Viral Video: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के एक बयान से विवाद खड़ा हो गया है। दरअसल, पूरा मामला ये है कि, कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने खुद की तुलना भगवान शिव के ज्योतिर्लिंग से कर दी। अपने नाम का मतलब बताते हुए खड़गे ने कहा कि मेरा नाम भी मल्लिकार्जुन है, मैं भी एक पवित्र ज्योतिर्लिंग हूं। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष का यह 17 सेकंड का क्लिप वायरल होने के बाद राजधानी का सियासी तापमान बढ़ गया है। इसे लेकर भाजपा आक्रामक हो गई है।
कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे के बयान पर भाजपाप्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने इसे हिंदू धर्म का अपमान बताया है। दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित एक सभा में बोलते हुए खड़गे ने कहा, मैं हिंदू हूं, मेरा नाम मल्लिकार्जुन है, मैं 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक पवित्र ज्योतिर्लिंग भी हूं। मेरे पिता ने मेरा यह नाम रखा है। 12 लिंगों में से एक का मतलब मल्लिकार्जुन है, मेरे पिता ने मेरा यह नाम रखा लेकिन जैसे ही इस भाषण की क्लिप वायरल हुई, भाजपा ने इसे हिंदू धर्म की आस्था का मजाक बताते हुए हमला बोला।
Shameless Congress insulting 12 jyotirlingas of Mahadev.
Kharge compares himself to the sacred 12 Jyotirlingas.
From opposing Ram Mandir to belittling Bhagwan Shiv their agenda is clear. pic.twitter.com/lsBxunU54N
— Sunny Raj (@SunnyRajBJP) December 2, 2024
भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने इस घटना पर एक वीडियो जारी कर कहा कि हिंदुओं की आस्था का अपमान करना कांग्रेस पार्टी की पुरानी पहचान है। भगवान शिव से पहले कांग्रेस पार्टी श्री राम का अपमान करती थी। कांग्रेसी लगातार भगवान राम के अस्तित्व पर सवाल उठाते रहे हैं। आज कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने सारी हदें पार कर दी हैं। उन्होंने खुद की तुलना महादेव से की है। यह भगवान शिव का अपमान है। भाजपा प्रवक्ता ने सवाल पूछा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने खुद की तुलना भगवान शिव से की है, लेकिन क्या वह किसी अन्य धर्म पर ऐसी टिप्पणी या तुलना कर सकते हैं।
कांग्रेस का स्तर केवल वोट बैंक के लिए इतना गिर गया है कि वे हिंदू आस्था को ठेस पहुंचाने की कोशिश करते रहते हैं। पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष को इस बयान के लिए तत्काल प्रभाव से सभी हिंदुओं से माफी मांगनी चाहिए। अगर नाम शिव है, तो इसका मतलब यह नहीं है कि आप भगवान हो गए। 12 ज्योतिर्लिंग हिंदुओं की पवित्र आस्था का केंद्र हैं। करोड़ों लोगों की आस्था ज्योतिर्लिंगों से जुड़ी है। यह हिंदू समाज का बहुत बड़ा अपमान है। उन्हें इसके लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए। हालांकि, अब तक मल्लिकार्जुन खड़गे के इस बयान को लेकर कांग्रेस पार्टी की ओर से अभी तक कोई बयान नहीं आया है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.