India News (इंडिया न्यूज़), Congress Candidates Eighth List: कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए प्रत्यशियों की आठवीं सूची जारी कर दी। पार्टी ने बुधवार (27 मार्च) की देर रात इस सूची को जारी किया, जिसमें कुल 14 नाम उम्मीदवारों के नाम हैं। ये उम्मीदवार कुल चार राज्यों से हैं, जिनमें झारखंड, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश की सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान किया गया है। इस सूची के अनुसार केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ गुना लोकसभा सीट से राव यादवेंद्र सिंह को उतारा है, वहीं मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ कांग्रेस ने विदिशा से प्रताप भानु शर्मा को उम्मीदवार बनाया है।

इन सीटों पर उतरे उम्मीदवार

बता दें कि, झारखंड के खूंटी लोकसभा सीट से कालीचरण मुंडा, लोहरदगा सीट से सुखदेव भगत, हजारीबाग सीट से जय प्रकाश पटेल को उम्मीदवार बनाया है। वहीं मध्य प्रदेश गुना संसदीय सीट से राव यादवेंद्र सिंह, दमोह सीट से तरवर सिंह लोधी, विदिशा सीट से प्रताप भानू शर्मा को चुनावी अखाड़ा में उतारा है। कांग्रेस ने तेलंगाना की अदीलाबाद सीट से एस कुमारी चैलिमला, निजामाबाद सीट से टी जीवन रेड्डी, भोंगीर सीट से सी किरण कुमार रेड्डी, मेदक सीट से नीलम मधु को उम्मीदवार बनाया है। जबकि उत्तर प्रदेश की गाजियाबाद सीट से डॉली शर्मा, बुलंदशहर सीट से शिवराम वाल्मिकी, सीतापुर सीट से नकुल दुबे और महराजगंज सीट से वीरेंद्र चौधरी को उम्मीदवार बनाया है।

Electoral Bond: ‘चुनावी बॉन्ड दुनिया का सबसे बड़ा घोटाला; निर्मला सीतारमण के पति का बड़ा दावा

कांग्रेस ने वाराणसी से किसे बनाया उम्मीदवार?

बता दें कि, लोकसभा का यह चुनाव दिलचस्प होने वाला है, जहा एक तरफ सत्ताधारी एनडीए है, वहीं दूसरी तरफ विपक्षी एकता इंडि गठबंधन है। इससे पहले कांग्रेस ने यूपी के नौ सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया था। जिसके मुताबिक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय फिर से पीएम मोदी के खिलाफ वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे।

Madhya Pradesh: ठीक से खाना नहीं बना पाने पर पति-पत्नी ने दादी को बेरहमी से पीटा, जानें पूरा मामला