Hindi News / Indianews / Conspiracy Of Love Jihad Was Being Hatched On A Large Scale In Vijaynagar Of Beawar District Minor Girls Were Being Blackmailed And Pressured To Convert To Islam

ब्राह्मण लड़की के 20 लाख, दलित के 10'…लव जिहाद की खौफनाक साजिश हुई लीक, नमाज की ट्रेनिंग के बाद कैसे होता था धर्मातरण का खेल?

Hindu Girls Conversion : इस साजिश से पर्दा उस वक्त उठा जब एक पीड़ित बालिका ने आरोपियों को देने के लिए घर से दो हजार रुपए चुराए। इसी दौरान घर से पैसे चोरी होने पर घरवालों ने बालिका पर नजर रखनी शुरू कर दी।

BY: Shubham Srivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Hindu Girls Conversion : राजस्थान में के ब्यावर जिले के विजयनगर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर अजमेर कांड का पार्ट 2 जैसी साजिश रची जा रही थी। यहां पर समुदाय विशेष के युवकों द्वारा स्कूल में पढ़ रही नाबालिग लड़कियों को फंसाकर ब्लैकमेल, यौन शोषण और धर्म विशेष में आस्था रखने के लिए मजबूर करने का मामला सामने आया है। इस साजिश के सामने आने के बाद से इलाके में स्थानीय लोगों, अभिभावकों और हिंदू संगठन आक्ररोष में हैं। इसको लेकर विरोध-प्रदर्शन भी किया गया है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पांच युवकों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो नाबालिग आरोपियों को हिरासत में लिया है। पुलिस के मुताबिक गिरोह में करीब 12-15 युवक इस साजिश को अंजाम देने पर काम कर रहे थे।

इस साजिश को लेकर आरोपी सोहेल हुसैन और मोहम्मद लुकमान ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल लिया है। जांच में इस बात का भी खुलासा हुआ है कि आरोपियों ने छात्राओं को मोबाइल दिए और उनको बहलाने-फुसलाने की कोशिश की। शुरूआती जांच में ये निकल कर आया है कि आरोपी करीम ने सबसे पहले स्कूली छात्राओं से संपर्क किया और उन्हें अपने जाल में फंसाने की शुरुआत की। इसके बाद सोहेल और लुकमान ने स्कूली बच्चियों को ले जाने की योजना बनाई। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि छात्राओं को फंसाने के लिए उन लोगों ने अलग-अलग तरीके अपनाए।

इंडियन आर्मी के डर से लोकल घर में घुसे 3 आतंकी, भूखे राक्षसों ने ठूंस-ठूंस कर खाया खाना और फिर…

Hindu Girls Conversion : नाबालिग लड़कियों को ब्लैकमेल कर इस्लाम अपनाने का बना रहे थे दबाव

अपने धर्म की चीजों को अपनाने का बनाते थे दबाव

पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने पहले निजी स्कूल की एक बालिका को फंसाया। उसे मोबाइल उपलब्ध कराया। उसे प्रताड़ित और ब्लैकमेल करने लगे। इसके बाद उसके सामने शर्त रखी कि वह अपने क्लास की दूसरी छात्राओं से संपर्क कराए तो वह उसे छोड़ देंगे। इस तरह बालिका से उसकी कक्षा में पढ़ने वाली पांच-छह बालिकाओं को जाल में फंसाया और उन्हें भी डरा-धमका कर ब्लैकमेल करने लगे। आरोपी अपने धर्म की चीजों को अपनाने का भी दबाव बनाते थे। गिरफ्तार आरोपियों में रिहान मोहम्मद, सोहेल मंसूरी, लुकमान, अरमान पठान और साहिल कुरैशी शामिल हैं। ये बात भी सामने आई है कि आरोपी नई-नई गाड़ी दिखाकर धर्मपरिवर्तन के लिए छात्राओं का माइंडवाश कर रह थे।

ब्राह्मण की छोरी के 20 लाख, दलित की छोरी के 10 लाख

सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात जो इस केस में सामने आई है वो ये है कि ये लोग छात्राओं को जाल में फंसाकर बेचने वाले थे। एक छात्रा ने बताया कि आरोपियों ने एक बार बोला था कि ब्राह्मण की छोरी को बेचेंगे तो 20 लाख रुपये मिलेंगे और दलित बेचेंगे तो 10 लाख रुपये मिलेंगे।

ऐसे उठा साजिश से पर्दा

इस साजिश से पर्दा उस वक्त उठा जब एक पीड़ित बालिका ने आरोपियों को देने के लिए घर से दो हजार रुपए चुराए। इसी दौरान घर से पैसे चोरी होने पर घरवालों ने बालिका पर नजर रखनी शुरू कर दी। इस दौरान उन्होंने बेटी को किसी से मोबाइल पर बात करते हुए पकड़ लिया। उससे पूछताछ की तो सारे मामले का खुलासा हुआ। पीड़ित परिवार ने लव जिहाद के तहत मामला दर्ज कराया। फिर पुलिस ने योजना बनाकर आरोपियों द्वारा बालिका को दिए गए मोबाइल के जरिए ही उन्हें जाल में फंसाया।

Tags:

BlackmailConversionHinduMinor GirlMuslimRajasthanrape
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue