Hindi News / Indianews / Controversy On Nitesh Rane Remarks Aimim Waris Pathan Slams Him Evm Means Every Vote Against Mulla

'हर वोट मुल्ला के खिलाफ', वाले नितीश राणे के बयान पर AIMIM का निशाना, वारिस पठान ने कहा- मुसलमान को गली देने का मिल रहा है इनाम

Controversy On Nitesh Rane Remarks: भारतीय जनता पार्टी और महाराष्ट्र के मत्स्य पालन और बंदरगाह मंत्री नितेश राणे के विवादित बयान ने बवाल मचा दिया है।

BY: Deepak • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), AIMIM On Nitesh Rane Remarks:भारतीय जनता पार्टी के नेता और महाराष्ट्र के मत्स्य पालन और बंदरगाह मंत्री नितेश राणे के विवादित बयान ने बवाल मचा दिया है। उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) का नया मतलब बताते हुए कहा, ‘ईवीएम का मतलब है एवरी वोट अगेंस्ट मुल्ला।’ उनके इस बयान के बाद हर ओर उनकी कठोर आलोचना हो रही है। इस मामले पर असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने कहा कि उन्हें इस तरह की बकवास करने की आदत हो गई है।

वारिस पठान भड़के

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रवक्ता वारिस पठान ने समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए कहा, ‘नितेश राणे को इस तरह के बयान देने और बकवास करने की आदत हो गई है। अब जब वह मंत्री बन गए हैं, तो उन्हें खुद में सुधार करना चाहिए। सरकार ने उन्हें बकवास करने और मुसलमानों को गाली देने के लिए पुरस्कृत किया है। उन्हें इस तरह की बकवास करना बंद कर देना चाहिए।’

मद्रास HC ने कुणाल कामरा को दी बड़ी राहत,  Joke मामले में स्टैंड-अप कॉमेडियन को दी गई अग्रिम जमानत

AIMIM On Nitesh Rane Remarks

’20 से ज़्यादा एफ़आईआर दर्ज , फिर भी सरकार कार्रवाई क्यों नहीं करती’

उन्होंने आगे कहा, ‘नीतेश राणे के ख़िलाफ़ 20 से ज़्यादा एफ़आईआर दर्ज हैं, फिर भी सरकार अब तक उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उन्हें पूरी तरह से बढ़ावा दे रहे हैं। उनका समर्थन कर रहे हैं, इसलिए वो इस तरह की बातें कर रहे हैं।’

Yuzvendra Dhanashree: धनश्री के प्यार में चहल ने कर दिया था कुछ ऐसा काम, हर क्रिकेटर के बस की बात नहीं

नीतेश राणे के विवादित बयानों का इतिहास

दरअसल, यह पहली बार नहीं है जब नीतेश राणे ने कोई विवादित बयान दिया हो। इससे पहले उन्होंने केरल को मिनी पाकिस्तान बताकर विवाद खड़ा कर दिया था। वहीं, ताज़ा मामले में उन्होंने सांगली में आयोजित हिंदू गर्जना सभा में कहा, ‘हां हम ईवीएम के विधायक हैं लेकिन ईवीएम का मतलब है, हर वोट मुल्ला के ख़िलाफ़।’

नीतेश राणे ने विपक्ष के ईवीएम को लेकर लगाए जा रहे आरोपों को लेकर यह बात कही थी। उन्होंने कहा, “महाराष्ट्र में विपक्षी दल भी ईवीएम को लेकर बेचैन हैं क्योंकि वे इस बात को पचा नहीं पा रहे हैं कि सभी हिंदुओं ने एकजुट होकर वोट किया। विपक्षी दल ईवीएम का मतलब समझने में विफल रहे हैं।’

अपने दोस्त के साथ मिलकर की लिव इन पार्टनर की हत्या…10 महीने तक लाश फ्रिज में रखा, हर 15 दिन में चेक करता था सड़ता हुए शव, इस तरह हुआ खुलासा 

Tags:

AIMIMEVMNitesh Rane EVM Remarks
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue