इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली।
Corona Becoming Uncontrollable in the Country देश में एक बार फिर कोरोना तेजी से पैर पसारने लगा है। संक्रमण दर भी बढ़कर अब 10 प्रतिशत के पार पहुंच चुकी है। अब प्रति 100 कोरोना सैंपलों में 10 से 11 मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार पिछले 24(coronavirus live updates) घंटे में (corona cases in india today)देश में 1,59,632 कोरोना के मरीज मिले हैं। पाए गए संक्रमितों के बाद देश में अब सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 5,90,611 पहुंच गई है। वहीं 327 लोगों की कोरोना के चलते मौत भी हो गई है। इस दौरान 40,863 मरीज कोरोना को मात देकर वापस घर लौट गए हैं।
दिल्ली को पछाड़ कर पश्चिम बंगाल बना कोरोना का हॉटस्पॉट Corona Becoming Uncontrollable in the Country
Corona Becoming Uncontrollable in the Country पहले जहां महाराष्ट्र और दिल्ली में सबसे अधिक कोरोना के केस सामने(coronavirus live updates) आ रहे थे लेकिन अब पश्चिम बंगाल देश के उन दो राज्यों में शामिल हो गया है जहां कोरोना के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं। महाराष्ट्र के बाद यह राज्य सक्रिय कोरोना केसों में दूसरे स्थान पर आ गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अगर अभी भी लोगों ने कोरोना नियमों का पालन नहीं किया तो स्थिति गंभीर हो सकती है।
Read More: Covid In Railway Ministry मंत्रालय के 125 से ज्यादा कर्मी पॉजिटिव
ओमिक्रॉन के मामलों में महाराष्ट्र पहले स्थान पर Corona Becoming Uncontrollable in the Country
Corona Becoming Uncontrollable in the Country देश में एक तरफ कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं दूसरी और ओमिक्रॉन वैरिएंट भी तेजी से भारत में फैलता जा रहा है। देश में ओमिक्रॉन केसों की कुल संख्या(coronavirus live updates) 3623 पहुंच चुकी है। नए वेरिएंट के सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र से सामने आ रहे हैं। यहां ओमिक्रॉन के केस 1000 के पार पहुंच गए हैं। वहीं दिल्ली में (omicron cases in delhi today)ओमिक्रॉन कोरोना के केस 515 हैं।
(Corona Becoming Uncontrollable in the Country)
Connect With Us: Twitter Facebook