Corona Effect Where will there be a ban on Garba
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली
Corona Effect : नवरात्रि का पर्व कल से शुरू होने जा रहा है, जिसे देखते हुए बिहार, महाराष्ट्र, और झारखंड समेत कई राज्यों सरकार ने एसओपी जारी कर कहा है कि गरबा पर बैन रहेगा और कोरोना नियमों का सख्ती से पालन करना होगा।
Corona Effect Where will there be a ban on Garba
वहीं मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में नवरात्रि के पहले दिन से भक्त दर्शन कर सकेंगे। सरकार ने इसके लिए कुछ जरूरी निर्देश जारी किए हैं। मंदिर में दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं को बुकिंग कराने के बाद वो QR कोड के जरिए मंदिर परिसर में प्रवेश कर सकेंगे। मंदिर के प्रशासन के मुताबिक हर घंटे 250 श्रद्धालुओं को QR कोड दिया जाएगा।
Also Read: COVID-19 : शक की निगाहें फिर चीन पर
वहीं आनलाइन पास के जरिए 15 हजार भक्तों को शिरडी मंदिर में जाने की इजाजत होगी। मुंबई का मुंबा देवी मंदिर भी कल से खुलेगा। कोरोना की दोनों डोज लेने वाले ही मंदिर में प्रवेश कर सकेंगे। फूल-माला, प्रसाद वितरण पर रोक रहेगी।
(Corona Effect)
Connect With Us : Twitter Facebook