इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
Corona Vaccine Booster Dose : वैसे तो वर्तमान समय में भारत में कोरोना संक्रमण की रफ्तार काफी कम हो चुकी है। नए संक्रमित केसों और मौत के आकड़े में भी काफी हद तक काबू पाया जा चुका है। फिर भी संक्रमण के खतरे को पूरी तरह से खत्म करने के लिए सरकार ने इस दिशा में एक बड़ा फैसला लिया है।
रविवार यानी 10 अप्रैल से देश के हर वयस्क नागरिक को कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज लगवाने की सुविधा रहेगी। यदि कोई व्यक्ति बूस्टर डोज लेना चाहता है तो फिर वह निजी केंद्रों में जाकर लगवा सकता है। Corona Vaccine Booster Dose
स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली जानकारी अनुसार 18 साल से अधिक आयु का कोई भी व्यक्ति टीका लगवा सकता है। हालांकि यह बूस्टर डोज लेना अनिवार्य नहीं है। यह पूरी तरह से ऐच्छिक है। यदि किसी को बूस्टर डोज लेना जरूरी लगता है तो वह लगवा सकता है।
दूसरी डोज के 9 माह बाद ले सकते हैं प्रिकाशन डोज Corona Vaccine Booster Dose
बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार जो लोग 18 साल से ऊपर की उम्र के हैं और दूसरी डोज लिए हुए 9 महीने से ज्यादा का समय बीत गया है, वे प्रिकाशन डोज ले सकते हैं। यह सुविधा निजी वैक्सीनेशन सेंटर्स पर उपलब्ध होगी। मंत्रालय ने कहा कि फिलहाल सरकारी केंद्रों पर पहली और दूसरी डोज लगाई जा रही है।
इसके अलावा हेल्थकेयर वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 साल से ज्यादा आयु वाले लोगों को बूस्टर डोज भी इन केंद्रों पर दी जा रही है। इसके अलावा अन्य लोग जो भी बूस्टर डोज लेने के इच्छुक हैं, वे भी निजी वैक्सीनेशन सेंटर्स पर जाकर टीका लगवा सकते हैं।
2.4 करोड़ लोग ले चुके हैं बूस्टर डोज
भारत में 15 साल से अधिक आयु के 96 प्रतिशत लोगों को कोरोना वैक्सीन की कम से कम एक डोज लग चुकी है। इसके अलावा 83 प्रतिशत आबादी को दोनों टीके लग चुके हैं। देश में अब तक 2.4 करोड़ लोग कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज ले चुके हैं। इनमें से ज्यादातर लोग हेल्थकेयर वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स हैं।
इसके अलावा 60 साल से अधिक आयु के बुजुर्गों ने भी बड़ी संख्या में बूस्टर डोज ली है। हेल्थ मिनिस्ट्री का कहना है कि 12 से 14 साल की उम्र के 45 फीसदी लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है। Corona Vaccine Booster Dose
फ्रंट लाइन वर्कर्स और 60 साल से अधिक आयु के लोगों को मुफ्त में लगेगी बूस्टर डोज
स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली जानकारी अनुसार सरकार की ओर से फ्री टीकाकरण अभियान पहली और दूसरी डोज के लिए जारी रहेगा। इसके अलावा 60 साल से अधिक आयु के लोगों और फ्रंट लाइन वर्कर्स को मुफ्त में बूस्टर डोज भी सरकारी केंद्रों में लगती रहेगी। आपको बता दें कि भारत में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेजी से कम हो रही है और अब ऐक्टिव केसों की संख्या 12 हजार से भी कम रह गई है। Corona Vaccine Booster Dose
Read More : Story Of Sher Singh Raana : शेर सिंह राणा की बायोपिक करेंगे विद्युत जामवाल