संबंधित खबरें
‘हम हिंदू बनना चाहते थे लेकिन…’ 4 बहनों और मां को मौत की नींद सुलाने वाले अरशद ने किसे बताया विलेन? फफक-फफक कर PM Modi-CM Yogi से लगाई ये गुहार
पत्नी से झगड़े के बाद पति ने उठाया ऐसा कदम, नए साल पर कांप उठी दिल्ली, लोगों को याद आ गया अतुल सुभाष केस
नए साल की काली रात रूम नंबर 201 में घुसा शैतान, बहनों को पिलाई शराब और मां को…दिल दहला देगी बाप-बेटे की करतूत
पत्नी बाहर जाते वक्त नहीं करती थी पर्दा, पति ने हाईकोर्ट में डाल दी तलाक की अर्जी, उच्च न्यायालय ने लगा दी क्लास
इधर बजा हॉर्न, उधर भड़की हिंसा…नए साल के मौके पर देश में इस जगह लग गया कर्फ्यू , पुलिस के भी छूटे पसीने
साल 2025 शुरू होते ही बदल गए 10 बड़े नियम, UPI, EPFO और कार से लेकर GST के Rules में हो गए ये बदलाव, यहां चेक करिए सब कुछ
India News (इंडिया न्यूज), CM yogi Adityanath-Akhilesh Yadav: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अक्सर अपने कामों को और अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं । हाल ही में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने नारा दिया कि बटेंगे तो कटेंगे यह नारा उन्होंने बांग्लादेश के हालात को देखते हुए दिया । मुख्यमंत्री ने कहा कि बटना नहीं है, एक रहेंगे तो नेक रहेंगे और सुरक्षित भी रहेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि मकसद है की जाति में वोट को वापस धर्म के आधार पर जोड़ना है। योगी जी ने ये भी कहा कि, कहा जाने लगा कि यह वह नारा है जो धर्म के मुकाबले जाति से होती सियासी टक्कर में बीजेपी को पीछे कदम खींचने से रोक सकता है ।
देश ‘बटेंगे तो कटेंगे…’,बांग्लादेश के मुद्दे पर ऐसा क्यों बोल गए CM Yogi
जैसे कि आप सभी जानते हैं कि केंद्र की मोदी सरकार यूपीएस यानी यूनिफाइड पेंशन स्कीम ले आई है । अब इस पर विपक्ष ने बोला कि इसमें यू मतलब है यू टर्न। विपक्ष का कहना है कि वक्फ बिल जोर-शोर से पेश होकर जेपीसी को भेजा गया, यह दावा किया कि साथ के सभी दल भी यही चाहते थे। विपक्ष का यह भी कहना है कि केंद्र में लैटरल एंट्री को आरक्षण के विवाद में सवाल उठने पर वापस भी ले लिया गया। और भी कई ऐसी बातें हैं जो कि मोदी सरकार के यूपीएस स्कीम लाने के बाद की गई। विपक्ष का यह भी कहना है कि यह स्कीम विधानसभा चुनाव के चलते क्यों लाई गई ।
इसी बीच अखिलेश यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी और दावा किया कि अगला यू टर्न जाति आरक्षण को लेकर बीजेपी लेने वाली है। सपा के सुप्रीमो का कहना है कि, देख लीजिए बीजेपी भी उसी रास्ते पर चलेगी । एक साल पहले कहा था बीजेपी भी जाति जनगणना को स्वीकार करेगी, उन्होंने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि बीजेपी बहुत जल्दी यू टर्न पार्टी बनने जा रही है, और इतना ही नहीं बीजेपी जाति जनगणना में भी यू टर्न लेगी। अखिलेश यादव के अलावा राहुल गांधी का भी बीजेपी को लेकर लगातार विरोध जारी है।
देश Kolkata Rape Case में CBI के हाथ लगा अहम सुराग, ट्रेनी डॉक्टर के फोन से पता चली ये बड़ी बात
राहुल गांधी का जोर इस बात पर है कि बीजेपी चाह कर भी जाति जनगणना रोक नहीं सकती उसको करना ही होगा।इस वक्त पूरा विपक्ष संसद में यही आवाज उठा रहा है कि जल्द से जल्द जाति जनगणना कराई जाए और सिर्फ विपक्ष ही नहीं बल्कि एनडीए में शामिल चिराग पासवान की भी यही मांग है की जाति जनगणना करवाई जानी चाहिए।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.